रांची (RANCHI): साइबर अपराधियों ने एक बार फिर अपने मंसूबे को अंजाम दिया है. इस बार डॉ मुरलीधर बनर्जी को निशाना बनाया गया है. ऑनलाइन माध्यम से एक काम के लिए फॉर्म भरवाया गया. उसके बाद उनके खाते से एक लाख रुपए फटाक से गायब हो गया.
बैंक खाते से 1 लाख रुपए गायब
थोड़ा इस मामले को जानिए. मुरलीधर बनर्जी को अपनी वाशिंग मशीन रिपेयर करवानी थी. इसके लिए उन्होंने इंटरनेट पर सर्विसिंग के लिए सर्च किया. इस दौरान एक वेबसाइट पर उन्होंने संपर्क किया.एक फर्जी वेबसाइट ने उन्हें एक फॉर्म भरने को कहा फॉर्म में पेमेंट का भी उल्लेख था. फॉर्म भरने के बाद पता चला कि उनके बैंक खाते से 1 लाख रुपए उड़ गए. उसके बाद से बताया जा रहा है कि जिस नंबर से कॉल आया था,वह आउट ऑफ रेंज बताया जा रहा है. इस मामले को लेकर डॉ मुरलीधर बनर्जी ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.