रांची (RANCHI): राजधानी के डोरंडा थाना क्षेत्र में सोमवार को दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया. तुलसी चौक, पुराने हाई कोर्ट के पास दोनों गुटों में झड़प हुई और जमकर मारपीट हुई. घटना में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
कैसे शुरू हुआ मामला?
स्थानीय लोगों के अनुसार यह विवाद अली गैंग से जुड़े लोगों के बीच आपसी रंजिश के कारण हुआ. बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई. झड़प होते ही इलाके में अफरातफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे.
पुलिस को देखते ही संदिग्ध छत से कूदा
मौके पर पुलिस पहुंचते ही आरोपी भागने लगे. इसी दौरान गैंग का एक संदिग्ध सदस्य भागने के प्रयास में एक छत से कूद गया, जिससे उसका पैर टूट गया. बताया जा रहा है कि पुलिस को इसकी तलाश कई पुराने मामलों में थी.
पुलिस ने इलाके को किया सील
हंगामे की जानकारी मिलते ही डोरंडा और आसपास के थानों की पुलिस भारी बल के साथ पहुंची. पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है और आरोपियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पुलिसकर्मी हथियारों के साथ संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रहे हैं.
अब तक पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. घटना की जांच के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार पुलिस बल तैनात है.
