टीएनपी डेस्क (TNP DESK): रामगढ़ जिला के मौत की घाटी चुट्टूपालू घाटी में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार गड़के मोड़ के समीप टेलर और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें टेलर के परखच्चे उड़ गए और टेलर का ड्राइवर बुरी तरह से टेलर के केबिन में फंस गया. हालांकि राहत की बात यह है कि इस दुर्घटना में किसी की मौत की खबर सामने नहीं आई है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने व राहत बचाव कार्य में जुट गई है.
टेलर ने आगे चल रहे ट्रक को मारी टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार रांची से रामगढ़ जा रहे टेलर ने अपने आगे चल रहे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर से ट्रक अपने आगे चल रहे बस को टक्कर मार दी. टक्कर मारने से ट्रक डिवाइडर के दूसरी ओर सड़क के बीचोबीच फंस गया. इस घटना में ट्रक का ड्राइवर और बस में सवार यात्री घायल हो गए है. फिलहाल दुर्घटना में घायल यात्रियों और चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं टेलर के केबिन में फंसे ड्राइवर को कड़ी मश्क्कत के बाद निकाल कर अस्पताल भेजा गया. इस दुर्घटना के बाद एनएच 33 के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है.
ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा
फिलहाल घटना स्थल से पुलिस की टीम दुर्घटना ग्रस्त हुए टेलर, ट्रक और बस को हटाने का प्रयास कर रही है. जानकारी देते हुए रामगड़ पुलिस ने बताया कि ब्रेक फेल होने के कारण हादसा हुआ है. हालांकि चालक की सूझबूझ से घाटी में एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई.