रामगढ़: सड़क पर ट्रकों के जमावड़े से लोग हो रहे हादसे का शिकार, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई


रामगढ़(RAMGARH): गिद्दी-रामगढ़ मुख्य सड़क पर कोयला, स्पंज लदा वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है. कई ट्रक कारखाना जाने के इंतेजार में घंटों तक सड़क के किनारे लगी रहती है. सड़क के दोनों ओर ट्रक के लगे रहने से वाहनों को आने-जाने में कई असुविधाओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आए दिन सड़क पर जाम जैसी दिक्कतें भी आती रहती हैं. इस कारण कई बार लोग हादसे का शिकार हुए हैं.
क्या है हादसे की मुख्य वजह
सड़क किनारे ट्रक कोयले से लदे होते है. वही हवा में उड़ते कोयला और स्पंज के धूलकण से वाहन चालकों एवं राहगीरों को सामने रास्ता देखने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है. जिससे आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती हैं.
शिकायात के बावजूद कार्रवाई नहीं
फैक्ट्री प्रबंधन के समक्ष कई बार इस बावत शिकायत की गयी है लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन पर इसका कोई असर नहीं पड़ता है. लिहाजा कई दफा लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. कई बार पुलिस में भी इसकी शिकायत की गई है जिसका कोई असर अब तक देखने को नहीं मिला है.
रिपोर्ट: जयंत कुमार
4+