रामगढ़ (RAMGARH) : रामगढ़ उपचुनाव की घोषणा के बाद पहले तो यह संशय की स्थिति बनी हुई थी कि कांग्रेस का प्रत्याशी कौन होगा. हालांकि अब संशय की स्थिति समाप्त हो चुकी है. बता दें कि मंगलवार को 7 फरवरी को ममता देवी के पति बजरंग महतो ने नॉमिनेशन फाइल कर दिया है. नामांकन के दिन बजरंग महतो के समर्थन में राज्य के कई बड़े-बड़े नेताओं का आगमन हुआ. लोगों ने अपनी-अपनी बातें कहीं, लेकिन इसी बीच रामगढ़ जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान अचानक मंच से नाराज होकर उतर गए. हालांकि उनकी नाराजगी क्यों है और वह मन से क्यों उतरे हैं, उसका भी कारण है.
धन्यवाद ज्ञापन को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन के लिए जिला अध्यक्ष को बुलाया गया था लेकिन उस वक्त कांग्रेस के सभी नेता मंच से बाहर हो गए थे. ऐसे में आक्रोशित जिला अध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापन नहीं किया. घटना को देखने के बाद लोगों का कहना है कि कांग्रेस के अंदर अभी भी नाराजगी समाप्त नहीं हुई है. अब देखना यह है कि कांग्रेस में आगे और भी कोई नाराजगी दिखती है, या फिर सारी नाराजगी को समाप्त कर ली जाएगी.
चुनौतियों को करना होगा पार
बता दें कि ममता देवी के पति बजरंग महतो ने नामांकन तो कर दिया लेकिन अभी उनके पास कई चुनौतियां फिलहाल है. कई लोग नाराज भी होंगे. उन्हें मनाना भी पड़ सकता है. मुन्ना पासवान रामगढ़ के लिए एक दलित चेहरा है और दलितों का आबादी भी काफी है.
रिपोर्ट : जयंत कुमार, रामगढ़