धनबाद(DHANBAD): रेलवे ने जनरल टिकट लेकर यात्रा करने वालों को बड़ी राहत दी है. अब जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले यात्री कहीं भी बैठकर, किसी भी स्टेशन का जनरल टिकट खरीद सकते है. यूटीएस ऑन एप की सहायता से रेलवे ने साधारण टिकट खरीदने की सुविधा का दायरा बढ़ा दिया है. जिओ फेंसिंग में बाहरी सीमा का दायरा खत्म कर दिया गया है. पहले 20 किलोमीटर के भीतर ही एप से अनारक्षित टिकट लेने की सुविधा थी. रेलवे सूत्रों के अनुसार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यूटीएस ऑन मोबाइल एप में यात्रा टिकट एवं प्लेटफार्म टिकट दोनों के लिए बाहरी सीमा खत्म कर दी गई है. इससे अब रेल टिकट लेने वाले घर बैठे ही रेलवे के किसी भी स्टेशन से किसी भी स्टेशन के लिए अपना अनारक्षित टिकट एवं प्लेटफार्म टिकट ले सकते है.
अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से इंटरनेट कनेक्शन वाले स्मार्टफोन के जरिए अनारक्षित टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. हाल के दिनों में रेलवे यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं में लगातार बदलाव कर रहा है. यात्रियों को अधिक से अधिक कैसे सुविधा मुहैया कराया जा सके, इसके प्रयास किये जा रहे है. इस व्यवस्था से लोगों को बड़ी राहत होगी. क्योंकि ट्रेन के समय स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट के लिए बड़ी लाइन लग जाती थी. लोगों को टिकट के लिए घंटा पहले स्टेशन पहुंचना पड़ता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. घर बैठे भी अनारक्षित टिकट लोग ले सकेंगे ,इससे रेलवे की आमदनी भी बढ़ेगी, क्योंकि बहुत सारे यात्री समय के अभाव में चाहते हुए भी जनरल टिकट नहीं ले पाते थे और पकड़े जाने पर उन्हें फाइन देना पड़ता था.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो