- News Update
- Jharkhand News
TNP DESK- राहुल गांधी चाईबासा के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए. इस दौरान उन्होंने एमपी एमएलए कोर्ट में न्यायाधीश सुप्रिया रानी तिग्गा के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. चुंकि मामला सभी जमानतीय धारा से जुड़ा था इसलिए कानूनी तौर उन्हें सशर्त जमानत मिल गई है. ट्रायल के दौरान सहयोग करने की हिदायत देते हुए राहुल गांधी को जमानत मिली है.
यह मामला 2018 में कांग्रेस के एक सभा में अमित शाह और भाजपा के कथित नेताओं के ऊपर टिप्पणी करने के मामले में मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामला में आज राहुल गांधी को सशक्त जमानत दी गई है.
Thenewspost - Jharkhand
50+
Downloads
4+
Rated for 4+

