- News Update
- Jharkhand News
जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : पूरे देश में गांधी जयंती मनाई जा रही है. जमशेदपुर में भी इसकी पहल देखने को मिली. वहीं बापू के प्रतिमा पर सुबह से ही माल्यार्पण का सिलसिला जारी है. जिसे लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरन महतो मानगो गांधी मैदान पहुंच. जहां उन्होंने बापू के प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
लोकल फॉर वोकल का चला नारा
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लोकल फॉर वोकल का नारा देते हुए युवाओं को रोजगार मिले स्थानीय लोग अपने पैरों पर खड़ा हो सके यह गांधी जी का सपना था और सपना को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा करने के लिए लोकल फॉर वोकल का नारा दिया है. जिसका अर्थ है अपने देश में बनी हुई चीजों पर वोकल होना.
खादी के वस्त्र खरीदने की अपील
वहीं सांसद विद्युत भरण महतो ने भी माल्यार्पण कर गांधी जी के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की सीख ली, इसके बाद रघुवर दास और सांसद विधुत वरण महतो अपने कार्यकर्ताओं के साथ बिस्टुपुर स्थित खादी ग्रामोद्योग पहुंचे और वंहा प्रधानमंत्री के आह्वान पर खड़ी का वस्त्र खरीदा, साथ ही शहर वासियों से भी खादी के वस्त्र खरीदने की अपील की है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा
Thenewspost - Jharkhand
4+

