टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-डुमरी उपचुनाव के मतदान की तारीख अब धीरे-धीरे करीब आती जा रही है. 5 सितंबर को होने वाले इस चुनाव से पहले प्रत्याशियों की धड़कने भी तेज हो रही है. बेबी देवी या यशोदा देवी कौन विजेता बनेगा. इसे लेकर चौक-चौराहों में चर्चाए तेज है. सभी अपने-अपने उम्मीदवारों को जीताने के लिए तरह-तरह के दांवे ठोक रहें हैं. फिंजा में तो घमसान तेज होगा औऱ मुकाबला भी कांटे को होगा ऐसी बात सबकी जुबान पर चल रही है. क्योंकि डुमरी का उपचुनाव सिर्फ किसी की जीत-हार की बात नहीं है, बल्कि N.D.A और I.N.D.I.A की पहली भिड़ंत भी झारखंड में हैं.
बेरमो एसडीएम ने की बैठक
डुमरी उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग से लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है. किसी तरह की कमी औऱ कौताही प्रशासन करने के मूड में नहीं हैं.बेरमो SDM शैलेश कुमार ने सेक्टर मजिस्ट्रेट, बीडीओ, सीओ,क्लस्टर प्रभारी सहित थाना प्रभारियों के साथ प्रखंड सह अंचल कार्यालय बेरमो में बैठक की. जहां हरेक पहलुओं पर बारिकी से चर्चा और गहन-मंथन किया गया. हरेक बूथ पर किस तरह सुरक्षा के इंतजाम किए जाए कि परिंदा भी पर नहीं मार सके. इसे लेकर गंभीर मंथन किया गया इस मौके पर बेरमो डीएसपी बी.एन सिंह भी शामिल रहें.
आजसू और जेएमएम के बीच मुकाबला
डुमरी विधानसभा उपचुनाव में करीब 298627 वोटर्स वोट डालेंगे . जिसमे 373 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग होगी. डुमरी में 199, नावाडीह प्रखंड में 129 व चंद्रपुरा में 45 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. यह झारखंड का छठा उपचुनाव है. पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद ही चुनाव डुमरी विधानसभा में हो रहा है. टाइगर के नाम से जगरनाथ महतो यहां पुकारे जाते थे. उनकी वाइफ बेबी देवी जेएमएम से प्रत्याशी है. बेबी देवी चुनाव से पहले ही हेमंत सोरेन सरकार ने उन्हें मंत्री बना दिया है. दूसरी तरह बेबी देवी को आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी से टक्कर मिलेगी. आपको बता दे बीजेपी ने भी यशोदा देवी को समर्थन किया है. यहां 5 सितंबर को वोट डाले जायेंगे और 8 तारीख को मतगणनना होगी.