देवघर(DEOGHAR):जैसे जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है वैसे वैसे गोड्डा लोकसभा क्षेत्र का माहौल गर्म होता जा रहा है. हालांकि यहां अंतिम चरण यानी 1 जून को मतदान होना है जिसकी अधिसूचना कल निकाली जाएगी. इसके बाद इस क्षेत्र में उम्मीदवारों द्वारा नामांकन शुरू कर दिया जाएगा. इससे पहले सांसद निशिकांत और हंसडीहा थाना पुलिस के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव द्वारा आज हंसडीहा चौक स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष एकल उपवास शुरू किया गया है. आदिवासी युवक अजय मुर्मू को न्याय दिलाने की मांग के समर्थन ने प्रदीप यादव द्वारा उपवास किया जा रहा है.
यह है मामला,सांसद पर लगाया यह आरोप
पिछले दिनों गोड्डा लोकसभा अंतर्गत दुमका जिला के बारीडीह गांव में गोड्डा सांसद सह बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे अपने समर्थकों के साथ ग्रामीणों के बीच पहुंचे थे. निशिकांत दुबे ग्रामीणों से मोदी सरकार का विकास का हवाला देते हुए उनसे बीजेपी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह कर रहे थे. इसी बीच ग्रामीणों ने गोड्डा सांसद से 15 साल का हिसाब मांगा तो उनकी उपस्थिति में सांसद समर्थक ने आदिवासी युवक अजय मुर्मू के साथ न सिर्फ दुर्व्यवहार किया बल्कि हाथापाई भी की.
प्रदीप यादव आज से उपवास पर बैठ गए है
वहीं इसकी शिकायत आदिवासी युवक ने हंसडीहा थाना में करनी चाही,लेकिन थाना वालों ने उसकी शिकायत नहीं दर्ज की. प्रदीप यादव ने आरोप लगाया है कि सांसद निशिकांत दुबे के दवाब की वजह से ही आदिवासी युवक अजय मुर्मू की शिकायत थाना में दर्ज नहीं की गई. प्रदीप यादव ने सोशल मीडिया फेसबुक पर लिखा था कि 5 मई की शाम तक यदि शिकायत दर्ज नहीं की गई तो वह 6 मई से हंसडीहा चौक पर एकल उपवास करेंगे. प्रदीप यादव आज से उपवास पर बैठ गए है. अब देखना होगा की हंसडीहा पुलिस मामले को लेकर क्या करती है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा