जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):झारखंड के सभी सरकारी स्कूलों को इंग्लिश मीडियम करने की प्रक्रिया धरातल पर दिखने लगी है. ये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ड्रीम प्रोजेक्ट है. मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय की योजना काफी कारगर सिद्ध हो रही है. आज शनिवार को पहले ही दिन 182 विद्यार्थियों का स्कूल में प्रवेश कराया गया. जहां सीबीएससी पैटर्न के आधार पर इन विद्यार्थियों की पढ़ाई शुरू की गई है. ये बच्चे कल तक हिंदी मीडियम स्कूल में पढ़ते थे. लेकिन अब ये इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढेंगे.
सरकारी स्कूल के बच्चों का इंग्लिश मिडियम में पढ़ने का सपना पूरा
अब तक 183 विद्यार्थियों का एडमिशन हुआ है. पूरे शहर में 3 उत्कृष्ट विद्यालय खोला गया है. आज एक साथ पूरे राज्य में पढ़ाई शुरू की गई. जिसके तहत प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस विद्यालय में स्कूल के प्रिंसिपल के साथ-साथ छात्रों में भी उत्साह देखा गया. छात्राओं ने कहा कि अब वे लोग भी अंग्रेजी स्कूलों के बच्चों जैसी पढ़ाई कर सकेंगे.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा