धनबाद(DHANBAD): पता चला है कि गैंगस्टर प्रिंस खान उर्फ़ हैदर अली के खिलाफ धनबाद पुलिस ने चौतरफा कारवाई तेज कर दी है. प्रत्यर्पण की भी करवाई शुरू कर दी गई है. हैदर अली के नाम से पासपोर्ट बनाकर खाड़ी देशों में छिपे प्रिंस खान को भारत लाने के लिए दिल्ली के प्रत्यर्पण कोर्ट में धनबाद पुलिस ने आवेदन दिया है. रंगदारी, हत्या समेत अन्य अपराधों में वांछित प्रिंस खान के सारे डिटेल्स के साथ आवेदन दिया गया है .प्रिंस खान के खिलाफ पूर्व में इंटरपोल के द्वारा रेड व ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है. उसका पासपोर्ट भी रद्द कर दिया गया था.
प्रिंस खान का सहयोगी पगला डब्लू समस्तीपुर से गिरफ्तार
इधर, धनबाद पुलिस उसके गैंग के लोकल लिंक को गिरफ्तार कर ताबड़तोड़ जेल भेज रही है. एटीएस भी कार्रवाई कर रहा है. इधर ,प्रत्यर्पण के लिए भी प्रयास तेज कर दिए गए हैं. जिन चार लड़कों को एटीएस ने उठाया था, उनको लेकर छापेमारी भी की गई है. जानकारी मिली है कि एटीएस ने प्रिंस खान के सहयोगी पगला डब्लू को बिहार के समस्तीपुर से गिरफ्तार किया है. वह वासेपुर छोड़कर समस्तीपुर में ठिकाना बना लिया था और वहीं से गैंग को मदद कर रहा था. पिछले दिन हुई गिरफ्तारियां के बाद पूछताछ में मिली जानकारी और टेक्निकल सेल की मदद से एटीएस पगला डब्लू के ठिकाने तक पहुंची और उसे दबोच लिया. पगला डब्लू नन्हें हत्याकांड का भी आरोपी रहा है. खुलासा हुआ है कि प्रिंस खान गैंग का दखल पशु तस्करी के धंधे में भी चल रहा था. उसके लोग इस धंधे में शामिल थे और कमाई का एक बड़ा हिस्सा अन्य माध्यमों से उस तक पहुंचाते थे.
प्रिंस खान गैंग के चार लोग हिरासत में
प्रिंस खान गैंग के गुर्गे जीटी रोड पर गाड़ी पास करवाते थे. थानों को भी मैनेज करते थे. यह खुलासा प्रिंस खान गैंग के चार लोगों को हिरासत में लेने के बाद हुआ है. रांची की एटीएस ने वासेपुर से चार लोगों को उठाया है. इन चारों का कनेक्शन कुख्यात प्रिंस खान से सामने आया है. प्रिंस खान के लिए रंगदारी का पैसा वसूलने के मामले में पिछले दिनों एटीएस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था. इन्हीं लोगों से पूछताछ में पुलिस को चार लड़कों का पता चला था. सूचना सही होने के बाद एटीएस ने शुक्रवार की रात को वासेपुर मिल्लत कॉलोनी से चार लड़कों को हिरासत में लिया. फिलहाल इन्हें जीटी रोड के किसी थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए लड़कों को लेकर कई जगहों पर छापेमारी की भी सूचना है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो