जामताड़ा (JAMTARA) : झारखंड का जामताड़ा जिला जो साइबर क्राइम के मामलों में देश औऱ दुनिया में काफी प्रचलित है. साइबर क्राइम के मामलों में जामताड़ा ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां के अधिकतर घरों में साइबर क्राइम बड़े पैमाने पर की जाती है. लेकिन जब से साइबर थाना की पुलिस ने इन मामलों में नजर रखना शुरू किया है. तब से यहां के लोग साइबर क्राइम छोड़ दूसरा धंधा कर कमाना शुरू कर दिए है. ताजा मामला जामताड़ा के मिहिजाम थाना क्षेत्र से सामने आय़ा है. जहां पश्चिम बंगाल की कुल्टी थाना की पुलिस ने अवैध लौटरी टिकट छापने वाले कारखाने का भडाफोड़ किया है. पश्चिम बंगाल की पुलिस ने मिहिजाम पुलिस के सहयोग से यह सफलता हासिल की है.
गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने की छापेमारी
बुधवार को जामताड़ा पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आसनसोल पुलिस की तरफ से इस बात की जानकारी मिली थी कि मिहिजाम थाना में डुप्लीकेट लौटरी छापी जा रही है. और इसके जरिए करोड़ों रुपयों की कमाई की जा रही है. इसकी जानकारी मिलते ही एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की गई. इसी दौरान पुलिस ने एक बंद पड़े अमन होटल की तलाशी की गई. तलाशी के क्रम में पुलिस ने होटल के अंदर भारी मात्रा में डुप्लीकेट लौटरी समेत लौटरी बनाने वाला उपकरण पाया. साथ ही पुलिस ने होटल से सात लोगों को गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में जामताड़ा नारायणपुर घाटी शिमला का 21 वर्षीय कुनाल मंडल, पिता स्व0 अनादि मंडल और 22 वर्षीय विशाल मंडल, पिता-प्रदीप मंडल, गोविंदपुर बेलाटांड़ का 21 वर्षीय शिबु गोप, पिता-बलराम गोप, 22 वर्षीय हेमु मल्लिक, पिता-अजीत मल्लिक, 20 वर्षीय आदित्य मल्लिक, पिता-सुकदेव मल्लिक, 21 वर्षीय अन्नत मल्लिक, पिता-अजीत मल्लिक, और 32 वर्षीय आसतिक अधिकारी, पिता-स्व असीन अधिकारी, चारों साँवलापुर, थाना- निरसा, जिला-धनबाद के रहने वाला बताया जा रहा है.
जब्त सामान
वहीं होटल से पुलिस ने 8 लैपटॉप, 12 डिजिटल प्रिंटर, 5 स्टेपलर, अलग-अलग साईज का तेरह सौ बन्डल लॉटरी टिकट, सात बोरा प्रिंट किया हुआ लॉटरी टिकट, 1 हैवी पेपर कटिंग मशीन, 3 उपयोग किया हुआ कार्टेज, 5 बाइक और 2 प्रिंटिंग मशीन जब्त किए गए है.
रिपोर्ट. आर पी सिंह