खूंटी(KHUNTI): झारखंड पुलिस उग्रवादियों के खात्मे को लेकर पूरी तरह सक्रिय दिख रही है. लगातार उग्रवादियों पर शिकंजा कस रहा है. इसी कड़ी में PLFI सुप्रीमो दी दिनेश गोप का बेहद करीबी दो उग्रवादियों को खूंटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किया गया है. दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद जंगलों में छिपाये गए हथियार को दूसरे ठिकानों पर शिफ्ट करने के दौरान पुलिस ने कार्रवाई किया है.
खूंटी एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की हथियार को ठिकाने को बदलने के लिए उग्रवादियों के जत्था रानियां थाना क्षेत्र में पहुंचा हुआ है.जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों उग्रवादियों को दबोच लिया है.साथ ही भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है.एसपी ने बताया कि दोनों उग्रवादी दिनेश गोप का बेहद करीबी है.उसकी गिरफ्तारी के बाद हथियार को कहां और कैसे किसे देना है इसकी प्लानिंग थी.साथ ही किसी बड़ी वारदात को अंजाम भी दे सकते है.लेकिन समय पर पुलिस को सूचना मिल गयी.
गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से जिलेटिन 35 पीस, डेटोनेटर 35 पीस, शिकंजा मशीन 04 पीस, कट्टा 04 पीस, 303 अर्धनिर्मित बॉडी मैगजीन के साथ, ड्रिल मशीन 02, हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले हथियार 25 पीस,5.56MM कारतूस 4420 पीस, AK47 का कारतूस 300 पीस, पिस्टल का मैगजीन 06,PLFI पर्चा समेत कई समान बरामद हुआ है.
रिपोर्ट:मुजफ्फर हुसैन, खुंटी