गढ़वा(GARHWA):गढ़वा जिले के रमना थाना क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दुधवनिया के समीप मोहर्रम जुलूस के दौरान दो समुदाय के बीच झड़प हो गया. एक विशेष समुदाय के द्वारा मवेशी के रहने के लिए बनाए गए झाला को उखाड़ देने पर दोनों समुदाय के बीच झड़प का विवाद सामने आया हैं. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच करने घटना स्थल पहुंच कर दोनों समुदाय को समझा कर मामला शांत कराने लगें.
मारपीट के बाद बढ़ा मामला
जानकारी के अनुसार सिलीदाग और भगोडीह गांव के मुस्लिम समुदाय ने प्रतिवर्ष उक्त स्थल पर मिलनी किया जाता रहा है. इस बीच मोहर्रम पर्व के अवसर पर आज भी सैकड़ो की संख्या में मिलनी के लिए मुस्लिम समुदाय लोग शामिल हुए थे.लेकिन कुछ मुस्लिम युवाओं के द्वारा मिलनी स्थल के समीप नकू राम,भनु राम,दिनेश राम के द्वारा मवेशी को रखने के लिए बनाए गए बेड़ा को उखाड़ कर फेंका जाने लगा.जिसके बाद सिलीदाग निवासी जितेंद्र राम के द्वारा मोबाईल अपने पैकेट से निकालते ही झाला उखाड़ रहे भगोड़ीह गांव के मुस्लिम युवकों के द्वारा विडियो बनाए जाने की शंका पर अचानक मारपीट शुरू कर दिया गया. इस मारपीट के बाद मामला ज्यादा बढ़ गया.
कार्रवाई का दिया गया आश्वासन
वहीं इस मामले की सूचना पुलिस को मिलते ही तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतेंद्र कुमार सिंह,पुलिस निरक्षक रतन कुमार सिंह,थाना प्रभारी असफाक आलम,जीप अध्यक्ष शांति देवी,सीओ सह बीडीओ वासुदेव राय घटना स्थल पहुंचकर दोनों समुदाय को समझाते हुए मामले को समाप्त कराया गया.जिसके बाद मीलनी स्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गई. बता दे कि मामला को शांत कराने के लिए दोनों समुदाय को समझाते हुए इस घटना में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद मामला पूरी तरह शांत हुआ.