पलामू(PALAMU): पलामू जिले के नावा बाजार थाना क्षेत्र के कंडा में टीएसपीसी के उग्रवादियों ने सोमवार की रात एक ईंट भट्ठे पर उत्पात मचाया. कुछ कर्मियों को बंधक बनाने के बाद भट्ठे पर खड़े पांच ट्रैक्टरों में आग लगा दी. लेवी के लिए घटना को अंजाम देने का मामला सामने आ रहा है. उग्रवादियों की संख्या 30 से 40 के आसपास बताई गई है. कुछ हथियारबंद तो कुछ लोग लाठी-डंडे से लैस थे.
घटना की सूचना मिलते ही रात में ही पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा और बिश्रामपुर के एसडीपीओ सुरजीत कुमार मौके पर पहुंच गए थे. छानबीन करते हुए उग्रवादियों के संभावित ठिकानों पर छापामारी अभियान शुरू कर दिया गया है. एसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि 3 ट्रैक्टर के इंजन वाले हिस्से में आग लगाई गई है. टीएसपीसी का दस्ता होने की संभावना है.
पांच ट्रैक्टरों में लगाई आग
बताया जाता है कि सोमवार की रात करीब 10 बजे 30 से 40 की संख्या में टीएसपीसी का दस्ता कंडा में संचालित एसकेएम ईट भट्ठे पर पहुंचा. यह ईट भट्ठा सत्या महतो का है. ईट भट्ठा पर आने के बाद उग्रवादियों ने तीन कोयलामैन को अगवा कर लिया और भट्ठा से कुछ दूर आगे ले जाकर उनसे पूछताछ की. उन्हें मुक्त करते हुए दस्ता फिर से भट्ठा पर पहुंचा और वहां खड़े पांच ट्रैक्टरों में आग लगा दी. उग्रवादियों का दस्ता यहां करीब आधे घंटे तक रहा.
इलाके में दहशत
उग्रवादियों के मौके पर पहुंचते ही भट्ठे पर काम रहे लोग भाग गए थे. हालांकि पुलिस के आने के बाद सभी पहुंचे, लेकिन पुलिस के जाते ही सभी वहां से फिर निकल गए. ईट भट्ठे के मालिक ने बताया कि दशहरा के समय भी लेवी की मांग की गई थी, लेकिन किसी ईट भट्ठे वाले ने लेवी नहीं दी थी. इसी कारण इस घटना को अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस को लिखित जानकारी दी जा रही है. वहीं भट्ठे पर काम करने वाले कोयला मेन ने बताया कि उग्रवादियों की संख्या 30 से 40 के आसपास थी और वह पूरब दिशा की ओर से आए थे. घटना को अंजाम देने के बाद पुनः उसी ओर चले गए. कई हथियारबंद थे और अपने चेहरे को ढक रखे थे. उग्रवादियों की ओर से किसी तरह का कोई पर्चा मौके पर नहीं छोड़ा गया. इस घटना से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है.
रिपोर्ट : समीर हुसैन