टीएनपी(TNP DESK):- झारखंड में तपती गर्मी के बीच मौसम का मिजाज अचानक बदल गया । पलामू में इसका खामियाजा 2 मजदूरों को भुगताना पड़ा । जिले में बारिश साथ गर्जना हुई, जिसके चलते बिजली गिरने से 2 मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि दो की हालत नाजुक बताई जा रही है.
हैदरनगर की घटना
घटना पलामू के हैदरनगर थाना क्षेत्र के तेंदुआ कला गांव की है. बताया जा रहा है कि चार मजदूर आहर में काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक मौसम का रुख बदल गया और झमाझम बारिश होने लगी. इससे बचने के लिए चारों मजदूर पेड़ के नीचे छुप गए. इसी बीच वे वज्रपात की चपेट में आ गए. घटना में दो मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए हैं.
2 की हालत गंभीर
इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में चारों मजदूरों को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने दोनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो लोगों का इलाज चल रहा है. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.मौसम विभाग की ओर से बारिश के दौरान पेड़ के नीचे नहीं रहने की सलाह दी गई. विभाग की मानें तो अभी एक-दो दिन मौसम का मिजाज ऐसे ही रहेगा. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.