टीएनपी डेस्क: ऊपर धान की भूसी और नीचे 45 लाख की शराब. यह मामला गढ़वा जिले के श्रीबंशीधरनगर की है. तस्करों की होशियारी देखकर पुलिस बोली कि- जो कर लो बच नहीं पाओगे. आपको बताते चलें कि श्री बंशीधर नगर थाने की पुलिस को होली से बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने रविवार की रात राजस्थान से उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार भेजी जा रही एक ट्रक अवैध विदेशी शराब जब्त की है. इसकी अनुमानित कीमत करीब 45 लाख रुपये आंकी गई है.
यह जानकारी सोमवार को श्री बंशीधर नगर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि एसपी दीपक कुमार पांडेय को सूचना प्राप्त हुई कि उत्तर प्रदेश की ओर से अवैध विदेशी शराब लोड एक ट्रक नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के पाल्हे कला निमियाडीह स्थित एनएच 75 के किनारे रॉयल किचन रेस्टोरेंट और ढाबा पर खड़ा है. एसपी के निर्देशानुसार उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार, सुंदर सोरेन, रंजन कुमार साह, सहायक अवर निरीक्षक अनुज सिंह, संजय पासवान, आरक्षी कौशल द्विवेदी, सहायक आरक्षी प्रमोद चौधरी, अनिल कुमार राजा व सोनू यादव शामिल थे. टीम द्वारा रॉयल किचन रेस्टोरेंट एवं ढाबा पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की गई. जांच के दौरान ढाबा के बाहर खड़ी ट्रक की जांच की गई. जांच के दौरान चालक से ट्रक में लोड सामान के बारे में पूछताछ की गई तो चालक के द्वारा ट्रक में प्लास्टिक स्क्रैप लोड होने की बात बताई गई. चालक ने प्लास्टिक स्क्रैप से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत किया. एसडीपीओ ने बताया शक होने पर जांच की गई तो दस्तावेज सही नहीं पाये जाने पर चालक के सामने ट्रक को खोला गया. ट्रक में धान का भूसी से भरा प्लास्टिक बोरा पाया गया. उसे हटाने पर उक्त ट्रक में अवैध विदेशी शराब मिली. सभी शराब की बोतल पर (फॉर सेल इन पंजाब ओनली) लिखा हुआ है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में ट्रक चालक ने बताया कि अवैध विदेशी शराब को संगठित गिरोह के द्वारा जालंधर (पंजाब) से पटना (बिहार) में होली के लिए सप्लाई की जानी थी. पुलिस और सेल टैक्स ऑफिसर से बचने के लिये गुरुजी नामक व्यक्ति फोन पर लोकेशन देते हुए चल रहा था. बाद में पुलिस ने उक्त ट्रक को जब्त कर थाना ले आई. साथ ही चालक 24 वर्षीय खेता राम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार चालक राजस्थान के बाड़मेर जिला अंतर्गत सेड़वा थाना क्षेत्र के दीपला का रहने वाला है.