रांची (RANCHI) : डुमरी के महाअखाड़े में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन के साथ अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी रांची पहुंच चुके है. रांची पहुंचते ही उन्होंने भाजपा और I.N.D.I.A गठबंधन पर हमला बोला. साथ ही डुमरी में अपनी मजबूती का दावा किया है. बता दें कि बुधवार को डुमरी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. लेकिन डुमरी में असदुद्दीन ओवैसी के सभा से पहले ही राजनीति सरगर्मी तेज हो गई है. डुमरी उपचुनाव के मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है.
डुमरी में मजबूती के साथ लड़ेंगे
डुमरी उप चुनाव में भाजपा की बी टीम वाले बयान पर कहा की गठबंधन की यह पुरानी आदत है. वह जहां खड़े नहीं होते वहा कैसे भाजपा जीत जाती है. यह राजनीति का एक हिस्सा है बयानबाजी चलती रहेगी. सवाल डुमरी का है तो वहां हम मजबूती के साथ लड़ रहे है. इसके अलावा उन्होंने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में महंगाई चरम पर है. लेकिन केंद्र सरकार देश में G 20पर शहर को सजा कर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है. अगर उन पैसे से गरीबों के हित में देखते तो सिलेंडर 300 रुपए में मिल जाता.
क्या वाकई बिगड़ जाएगा चुनावी समीकरण
यहां याद रहें कि 2019 के विधान सभा चुनाव में आजसू भाजपा की राहें अलग-अलग थी, दोनों अपने-अपने दम पर ताल ठोक रहे थें और दोनों ही पार्टियों को करीबन 36-36 हजार वोट मिले थें, जबकि जगरनाथ महतो के हिस्से में 74 हजार मत आया था. अब सवाल यह है कि यदि आजसू भाजपा का वोट इस बार एक साथ खड़ा हो जाता है और असदुद्दीन ओवैसी की इंट्री से एआईएमआईएम का आकंड़ा 40 पार कर जाता है, तो इसका सीधा लाभ किसे मिलेगा?
रिपोर्ट. समीर हुसैन