रांची (RANCHI)19 जनवरी को सीएम हेमंत सोरेन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला के DC और SP से संवाद करेंगे. सीएम हेमंत सोरेन कल्याणकारी योजनाओं के निचले स्तर तक की वास्तुस्थिति से अवगत होने के लिए राज्य के सभी जिला उपायुक्त और पुलिस उपाध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे. बैठक 19 जनवरी को प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी. समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों की उपस्थिति को अनिवार्य रखा गया है. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग की प्रधान सचिव व वंदना दादेल ने सभी जिला उपायुक्तों और एसपी को इस संबंध में निर्देश जारी किया है.
शाम 4 बजे से होगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
यह बैठक शाम 4:00 बजे शुरू होगी. जिसमें एनआईसी के माध्यम से सभी अधिकारी भाग लेंगे .बैठक से संबंधित सभी रिपोर्ट बुधवार को दोपहर 2:00 बजे तक मुख्यमंत्री सचिवालय को प्रेषित करने के लिए कहा गया है. इसकी प्रतिलिपि मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग को भी भेजना है. समीक्षा बैठक के दौरान विधि व्यवस्था, जोहार पोर्टल, का विस्तृत उपयोग प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन, आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार अभियान के दौरान आए हुए आवेदनों पर निर्देशन और जीएम लैंड आवंटित करने, राजस्व संग्रह एवं जाति आय और आवास प्रमाण पत्र निर्गत करने संबंधी मामलों पर मुख्यमंत्री सभी अधिकारियों से जानकारी लेंगे.