देवघर(DEOGHAR):झारखंड में लोकसभा चुनाव की तैयारी सभी राजनीतिक पार्टियों ने शुरू कर दी है. जहां एक ओर बीजेपी मोदी सरकार के कार्यकाल का एक महीने तक गुणगान करने में लगी हुई है. वहीं दूसरी ओर जेएमएम युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर चुनाव फतेह की रणनीति तैयार कर रही है.
मंत्री हफीजुल की मौजूदगी में झामुमो युवा प्रकोष्ठ की बैठक
सभी दलों की नजर युवाओं पर रहती है. शायद युवाओं से सरकार बदली जा सकती है. इसी को ध्यान में रखते हुए जेएमएम की ओर से देवघर में युवा मोर्चा का सम्मेलन आयोजित किया गया. पर्यटन विभाग के होटल सभागार में आयोजित सम्मेलन में झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण, पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन की मौजूदगी में सम्मेलन आयोजित की गई.
युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने में लगी जेएमएम
पर्यटन मंत्री ने कहा कि पार्टी की ओर से सदस्यता अभियान में बड़ी संख्या में लोग सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. हेमंत सोरेन सरकार से प्रभावित होकर युवा स्वेच्छा से पार्टी का दामन थाम रहे हैं. मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रखंड स्तर पर युवा मोर्चा का गठन कर लिया जाएगा. आगामी लोकसभा चुनाव में इन्ही युवाओं के बदौलत झारखंड की सभी लोकसभा सीट का चुनाव जीतेंगे. गठबंधन में किसी भी पार्टी से जो उम्मीदवार घोषित होंगे उन्हें जिताने का काम ये युवा करेंगे.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा