टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड पुलिस के नाक में दम करने वाला गैंगस्टर अमन साहू मुठभेड़ में मारा गया. छत्तीसगढ़ से पुलिस अमन को लेकर रांची आ रही थी. इसी बीच पलामू में चैनपुर थाना क्षेत्र में अमन की गाड़ी पर बम से हमला किया गया. इस दौरान गाड़ी दुर्घटना की शिकार हो गई. और इस बीच ही अमन साहू भागने की कोशिश करने लगा. हथियार छिन कर फायरिंग कर दी. जिसमें एक जवान भी घायल हुआ है. इस बीच पुलिस जवानों ने जवाबी कार्रवाई की और गाड़ी से निकल कर भाग रहे अमन पर फायरिंग की गई. जिसमें अमन की मौके पर मौत हो गई.
वहीं इस घटना के बाद पलामू पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार टीम गठित कर आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुसंधान भार विशेष अनुसंधानक सुरेश राम पुलिस निरीक्षक, शहर अंचल को सौपा गया है. घटनास्थल का निरीक्षण प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी अंचलाधिकारी, सदर की उपस्थिति में एफ०एस०एल० , बी०डी०डी०एस०, तथा डॉग स्कॉयड की टीम के साथ विधिवत् फोटोग्राफी/विडियोग्राफी किया गया है. पूरे मामले पर गहनता से जांच की जा रही है.