रांची(RANCHI):राजधानी रांची के धुर्वा डैम में एक बार फिर हादसा हुआ है और इस हादसे में 18 वर्षीय छात्र अंजन केरकेट्टा डूब गया है जिसकी तलाश में एनडीआरएफ की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन कर 22 घंटे के बाद अंजन को बाहर निकाल लिया गया हैं.
छुट्टी के बाद छात्र गए थे धुर्वा डैम
दरअसल रांची इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रीशियन की पढ़ाई कर रहे छात्र अनजन को उसकी मौत धुर्वा डैम ले आई. बता दे कि हर दिन छात्र की कॉलेज की छुट्टी 4 बजे होती है लेकिन शुक्रवार को डेढ़ घंटे पहले ही कंडोलेंस की वजह से छुट्टी हो गयी. इसके बाद दोनों भाइयों ने यह प्लान किया कि घर पहुंचने का वक्त अभी बाकी है, इसीलिए धुर्वा डैम जा कर थोड़ी मस्ती कर लिया जाए.लेकिन होनी को कौन टाल सकता है इस क्रम में अनजन के साथ यह हादसा हो गया.
नही है अंजन की मां
वहीं इस घटना के बाद अंजन की बड़ी मां बताती हैं कि 3:30 के आसपास अंजन के बड़े भाई का फोन आता है कि डैम में नहाने के दौरान वह पानी में डूब गया.जिसके बाद आस-पास के लोगों के साथ घटना स्थल पहुंच कर देर रात तक गोताखोरों की मदद से अनजान को ढूंढने की कोशिश की गई. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ इसलिए आज सुबह से एनडीआरएफ की टीम छात्र की तलाश में जुट गई है.छात्र की बड़ी मां ने बताया कि अंजन की मां नहीं हैं वह 3 साल के उम्र से ही हमारे साथ रहता था. इसीलिए वह उनके पास ही रहकर पढ़ाई कर रहा था.