रांची(RANCHI)- भारी सुरक्षा के बीच डुमरी विधान सभा उपचुनाव में मतदान की प्रक्रिया जारी है, सुबह के 11 बजे तक करीबन 27 फीसदी मतदान की खबर है. लोगों में मतदात के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है, नौजवानों से लेकर बुजुर्गों की लाइन लम्बी लम्बी लाइन लगी है. इस बीच एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी ने उत्कर्मित मध्य विद्यालय तुइयोस(डुमरी) में मतदान कर अपनी जीत का दावा करते हुए नौजवानों और महिलाओं से जल्द से जल्द घरों से निकल कर कतार में लगने की अपील की.
यहां बता दें कि इस बार डुमरी के अखाड़े में कुल छह प्रत्याशी मैदान में है, आज शाम के सात बजे बजे तक इनकी किस्मत मतपेटियों में कैद हो जायेगी. और सात सितम्बर को इस बात का फैसला हो जायेगा कि जनता किसके साथ खड़ी है, डुमरी जनता बदलाव चाहती है या टाईगर जगरनाथ के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए बेबी देवी को विधान सभा भेजती है.
आपको बता दें कि बेबी देवी फिलहाल उत्पात मंत्री हैं. इससे पहले यह विभाग उनके स्वर्गीय पति टाइगर जगरनाथ महतो के पास था, जिनकी असमायिक मृत्यू के बाद इन्हे मंत्री बनाया गया. यही कारण कि यह माना जा रहा है कि टाईगर जगरनाथ की मौत के बाद उपजी सहानूभूति का लाभ इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी को मिल सकता है.
373 मतदान केन्द्रों पर कैद होगी उम्मीवारों की किस्मत
यहां बता दें कि डुमरी उपचुनाव के लिए कुल 373 मतदान के केन्द्र बनाये गये हैं, इसमें से डुमरी में 199, नवाडीह प्रखंड में 129 और चंद्रपुरा में 45 मतदान के केन्द्र हैं. इसके साथ ही एक मॉडल मतदान केन्द्र भी बनाया गया है. कुल 373 मतदान केन्द्रों पर 1492 कर्मचारियों की तैनाती की गयी है, जबकि 148 कर्मियों को सुरक्षित रखा गया है.