चतरा(CHATRA): चतरा जिले में नक्सलियों के आतंक एक बार फिर देखने को मिल रहा है. यहां के टंडवा प्रखंड के लम्बुआ गांव में अज्ञात हथियार बंद नक्सलियों ने एक मवेशी चराने वाले की बेरहमी से हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि 4 से 5 हथियारबंद नक्सलियों ने आज रविवार की अहले सुबह मवेशी चराने जंगल गए विष्णु साव का पहले अपहरण किया. इसके बाद बेरहमी से विष्णु साव की हत्या कर उसके शव को टंडवा-बालूमाथ बॉर्डर पर स्थित जंगल में फेंक दिया. नक्सलियों की इस दस्तक से स्थानीय लोग दहशत में हैं.
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और टंडवा-बालूमाथ बॉर्डर पर स्थित जंगल से शव बरामद किया. पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान तेज कर दिया है. आशंका जताई जा रही है कि विष्णु साव की हत्या पुलिस मुखबिरी के शक में की गई है. घटना के बाद एसपी विकास पांडेय, चतरा एसडीपीओ संदीप सुमन और टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार दलबल के साथ मौके पर मौजूद हैं और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.
रिपोर्ट: संतोष कुमार/ चतरा