गोड्डा/दुमका: आज से लगभग 2 वर्ष पूर्व झारखंड की उपराजधानी दुमका में घटित पेट्रोल कांड की घटना ने जन मानस को झकझोर कर रख दिया था. उसके बाद दुमका में लगातार पेट्रोल कांड की घटना घटी. किसी की जान लेने के लिए पेट्रोल छिड़क कर आग लगा देने का एक ट्रेंड्स सा चल पड़ा था. अब दुमका से सटे गोड्डा जिला में पेट्रोल कांड की घटना सामने आई है. घटना ने रिश्तों का कत्ल किया ही साथ ही उस मासूम की भी हत्या की जिसने अभी दुनिया भी नहीं देखी थी. वो मासूम 8 महीने से मां के गर्भ में अपने आप को सुरक्षित समझ रहा था.
घर में सोई दो बहनों को जिंदा जलाने का प्रयास
घटना गोड्डा जिला के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के अमुवार दिकवानी गांव में शनिवार की रात घटित हुई. घर में सोए दो बहनों को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया, जिसमें आठ माह की गर्भवती निशा देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 14 वर्षीया उसकी बहन पायल कुमारी गंभीर स्थिति में गोड्डा सदर अस्पताल में जिंदगी के लिए मौत से जंग लड़ रही है. मृतिका के पिता ने अपने दामाद विकास बगवै पर पेट्रोल छिड़क कर जलाने का आरोप लगाया है.
हृदय विदारक घटना से पूरा गांव मर्माहत
जानकारी के अनुसार अमुवार गांव में प्रफुल्ल कापरी के घर में हृदय विदारक घटना से पूरा गांव मर्माहत है. दरअसल प्रफुल्ल कापरी की बड़ी बेटी निशा कुमारी आठ माह की गर्भवती थी, मायके में अपनी छोटी बहन पायल कुमारी के साथ सोई हुई थी. शनिवार देर रात उसके कमरे से आग की लपटें उठता देख परिजनों ने शोर मचाया. जब तक लोग कुछ समझ पाते संदेहास्पद स्थिति में बड़ी बेटी की झुलस कर मौत हो चुकी थी, गंभीर रूप से झुलसी छोटी बेटी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
पिता ने दामाद के खिलाफ दर्ज कराई F.I.R
इस संबंध में मृतिका के पिता प्रफुल्ल कापरी ने थाना में आवेदन देकर दामाद विकास बगवै पर पेट्रोल छिड़क कर जलाने का आरोप लगाया है. पिता का कहना है कि दामाद से कुछ दिनों से तकरार चल रहा था. इस बीच दामाद द्वारा धमकी भी दिया था कि अगर उन्होंने बेटी को विदा नहीं किया तो गंभीर परिणाम भुगतना होगा. बेटी निशा 8 माह गर्भवती थी, उन्होंने भरोसा दिया था कि बच्चा के जन्म होते ही बेटी को ससुराल भेज दिया जाएगा. पिता का आरोप है कि पूर्व में भी ससुराल में उनकी बेटी के साथ दामाद मारपीट किया करता था जिसको लेकर थाना में शिकायत की गई थी और फैसला भी हुआ था. दामाद शराब पीकर मारपीट से बाज नहीं आता था.
आरोपी की गिरफ्तार के लिए छापेमारी जारी
इस बाबत पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी विपिन कुमार यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया है. मृतिका के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है. शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
गोड्डा से अजित के साथ दुमका से पंचम की रिपोर्ट