धनबाद(DHANBAD): धनबाद में प्रोटोकॉल का एक नया विवाद शुरू हो गया है. बीसीसीएल प्रबंधन ने भी सांसद को एक कार्यक्रम में नहीं बुलाया. इसके विरोध में सांसद समर्थकों ने मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर बीसीसीएल प्रबंधन का पुतला फूंका. भूली में अटल जयंती पर अटल स्मृति उद्यान का शिलान्यास किया गया था. यह विधायक राज सिन्हा व बीसीसीएल के सीएमडी समीर दत्ता ने किया था. बीसीसीएल कार्यक्रम का आयोजक था, लेकिन इसमें सांसद को आमंत्रित नहीं किया गया. सिलापट्टी पर भी सांसद का नाम नहीं है. इसे भाजपा नेताओं ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन माना. कहा कि अगर बीसीसीएल प्रबंधन सिलापट्टी पर अभिलंब सांसद का नाम अंकित नहीं किया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा. कार्यक्रम में सांसद को आमंत्रित नहीं करना प्रोटोकॉल का उल्लंघन ही नहीं बल्कि सांसद का अपमान भी है. इसी तरह का एक और मामला सामने आया था, जिसमें सांसद को आमंत्रित नहीं किया गया था. इसकी शिकायत सांसद ने उपायुक्त से की. उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को शो कॉज किया था और मामले के खत्म होने तक उनके वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया था. इसके बाद मामला यह मामला सामने आ गया .माना जा रहा है कि कहीं सांसद और विधायक के रिश्ते में खटास तो नहीं आ रहा है. बीसीसीएल के माथे पर ठीकरा फोड़ने का बहाना बनाकर कहीं राज सिन्हा पर निशाना तो नहीं सांसद समर्थक साध रहे हैं.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद