रांची(RANCHI): झारखंड की राजधानी रांची में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. यह चिंता की बात है. इस कारोबार में अलग-अलग गिरोह की सक्रियता देखी जा रही है.विभिन्न स्थानों पर गिरोह इसका कारोबार कर रहे हैं. खास तौर पर महिलाओं को उसने आगे रखा जा रहा है. ऐसा माना जाता है कि महिलाएं ग्राहक को मैनेज और सुरक्षित कारोबार करने में निपुण रहती हैं.
70 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद
खास तौर पर आप देखें तो राजधानी के कुछ इलाके इसके लिए बहुत प्रसिद्ध है. चुटिया, सुखदेव नगर, पंडरा, बरियातू, कटहल मोड़, लालगुटवा स्थानों पर काम कर रहे हैं. ताजा मामला पंडरा इलाके का है. यहां के बजरा से नशे का कारोबार कर रहे एक महिला और उसकी बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला के पास से 70 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुआ है. पुलिस अभी और छानबीन कर रही है. इसके गिरोह के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है.
नशे की चपेट में झारखंड के युवा
पुलिस सूत्रों के अनुसार बजरा इलाके में महिला और उसकी बेटी किराए के मकान में रहती हैं. यहीं से कारोबार का संचालन होता है. इस महिला के गिरोह में कुछ गुर्गे भी हैं जो ग्राहकों को अलग-अलग स्थानों पर ड्रग्स पहुंचाते हैं. यह चिंता की बात है कि राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में नशे के सौदागर सक्रिय हो रहे हैं. हमारे युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं. सूत्रों के अनुसार पुलिस ग्राहक के रूप में इस महिला के करीब पहुंची और तब मामले का उद्भेदन हुआ.