साहिबगंज-जिले के राजमहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को मांग पत्र सौंपते हुए राजमहल विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य व्यवस्था से अवगत कराया है. कहा है कि साहिबगंज जिला स्थित सदर अस्पताल साहिबगंज एवं अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल में डॉक्टरो एवं मेडिकल स्टाफो की घोर कमी है. जिससे जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है. साहिबगंज सदर अस्पताल में डॉक्टरो के कुल 40 स्वीकृत पद के स्थान में मात्र 10 डॉक्टर ही पदस्थापित है. जिससे लाखों की आबादी वाला साहिबगंज शहर को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है. वही राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में डॉक्टरों के कुल 21 स्वीकृत पदो के स्थान पर मात्र 5 डॉक्टर ही कार्यरत है.जिसमें एक भी विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं है और ना ही महिला डॉक्टर है
वहीं राजमहल अस्पताल में प्रतिदिन प्रसव की संख्या लगभग 10 है. महिला विशेषज्ञ एवं सर्जन नही रहने के कारण ए ग्रेड नर्स तथा एएनएम एवं जीएनएम के भरोसे कार्य लिया जा रहा है. जिससे जच्चा बच्चा के जान को खतरा बना रहता है. साथ ही साथ अस्पताल में सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउण्ड मशीन,एक्स रे मशीन, डिजीटल ईको, ईसीजी व एमआरआई मशीन की व्यवस्था नहीं होने के कारण गरीब जनता प्राईवेट अस्पतालों में जाकर अपना ईलाज कराकर कर्ज में डूब रहे हैं, इसलिए जिले के सदर अस्पताल साहिबगंज एवं अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल में रिक्त पदों में डॉक्टरों का पद स्थापन किया तथा अस्पताल में सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउण्ड मशीन,एक्स रे मशीन, डिजीटल ईको, ईसीजी व एमआरआई मशीन की व्यवस्था टेक्निशियन सहित उपलब्ध कराएं. स्वास्थ्य मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा है कि इस दिशा में आवश्यक पहल की जाएगी.
रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर