धनबाद(DHANBAD):विधायक राज सिंह के द्वारा धनबाद नगर निगम के विरुद्ध जिले के जर्जर सड़कों के निर्माण को लेकर लंबे समय से चल रही मांग को लेकर धनबाद नगर निगम कार्यालय के समक्ष अपने समर्थक और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बीमारी धरना आज दूसरे दिन भी जारी है.
पढे क्या है माँग
धरना स्थल पर कार्यकर्ताओं की भीड़ है साथी विधायक ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि 48 घंटे के भीतर उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया कार्रवाई नहीं की गई तो वह नगर निगम कार्यालय के चौखट पर धरना देने को बाध्य होंगे.
तीन सदस्य प्रतिनिधिमंडल धरना स्थल पर पहुंची
ऐसे में तीन सदस्य प्रतिनिधिमंडल आज धरना स्थल पर पहुंचे जिसमें नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बावरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लंबे समय से जिले की जर्जर सड़क और साथ ही कई मांग है जिसको लेकर उसकी भयावह स्थिति को देखते हुए विधायक राज सिन्हा को इस तरह के कदम उठाने पड़े और अगर जल्द इस पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो और भी उग्र आंदोलन करने के लिए पार्टी बढ़ी होगी जिसमें सभी विधायक राज सिन्हा के साथ मौजूद खड़े रहेंगे.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
