रांची (RANCHI) : कैश कांड मामले में विधायक राजेश कच्छप मंगलवार को ईडी के सामने पेश होने वाले हैं. कुछ ही समय बाद ईडी उनसे पूछताछ शुरू करेगी. विधायक राजेश कच्छप से पूछताछ के लिए ED ने एक लंबी फेहरिस्त तैयार कर रखा है. ईडी कुछ कड़े सवालों को लेकर विधायक से पूछताछ करेगी. बता दें कि ईडी ने इसके पहले 16 जनवरी को विधायक राजेश कच्छप को हाजिर होने का आदेश दिया था. लेकिन उस तारीख को विधायक किसी निजी काम से दिल्ली रवाना हो गए थे और अपने अधिवक्ता के जरिये ईडी से थोड़े समय की मोहलत मांगी थी. जिसके बाद ईडी ने दोबारा विधायक को आज यानी सात फरवरी को बुलाया.
दो अन्य विधायक और 47 लाख रुपये के साथ हुए थे गिरफ्तार
बता दें कि 30 जुलाई को विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विकसल कोंगाडी को बंगाल पुलिस ने 47 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था. इसके बाद रांची के अरगोड़ा थाना में कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने एक जीरो FIR दर्ज कराया था. इस केस में बताया गया था कि तीनों विधायक मिल कर सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे हैं. केस दर्ज होने के बाद तीनों विधायक को जेल भेज दिया गया था. तीन माह जेल में रहने के बाद कोर्ट से बेल मिली और वह वापस झारखंड लौटे.लेकिन अब इस केस को ED हैंड ओवर कर के जांच कर रही है. ईडी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहींयह मामला मनी लॉन्ड्रिंग का तो नहीं है.
रिपोर्ट : समीर , रांची