रांची(RANCHI): बजट सत्र के दौरान सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्र के मामले को ध्यान आकर्षण के माध्यम से सदन में उठाते हैं, लेकिन झारखंड विधानसभा में सवालों के जवाब पर कुछ ही सदस्य संतुष्ट नजर आ रहे हैं. हर दिन सदन में विधायक नाराज़ दिखते हैं. आज हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह ने अंचल अधिकारी पर गलत तरीके से जमीन मोटेशन का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने चुनौती दी है कि अगर आरोप गलत निकलता है तो वे सदन से इस्तीफा दे देंगे.
विभागीय मंत्री ने तीन सप्ताह का समय मांगा
बता दें कि हुसैनाबाद अंचल अधिकारी पर गलत तरीके से जमीन मोटेशन करने का मामला विधानसभा में विधायक कमलेश सिंह ने उठाया है. इस मामले पर विभागीय मंत्री ने तीन सप्ताह का समय मांगा है. विधायक कमलेश सिंह इस पर नाराज़ दिखे. उन्होंने कहा कि अगर उनके द्वारा अधिकारी पर लगाया गया आरोप गलत होगा तो वह सदन से इस्तीफा दे देंगे.
मंत्री जोबा मांझी ने दिया आश्वासन
कमेलश सिंह ने कहा कि सदन में उम्मीद से प्रतिनिधि सवाल उठाते हैं. अगर सदन ही भ्र्ष्टाचार के आरोपी अधिकारियों को बचाने का काम करेगी तो फिर सदन का क्या औचित्य बच जाएगा. कमलेश सिंह के सवाल पर संबंधित मंत्री जोबा मांझी ने विधायक कमलेश सिंह को आश्वासन दिया कि सदन अवधि में ही उनकी समस्या का निदान कर लिया जाएगा.
रिपोर्ट: समीर हुसैन