धनबाद(DHANBAD):तो क्या धनबाद सोना चांदी की दुकानों को लूटने वाले अपराधियों का अड्डा बन गया है. पश्चिम बंगाल के पुरुलिया और नदिया में 27 अगस्त को सेनको गोल्ड की दो दुकानों में डकैती की घटना के तार धनबाद के चास नाला और सिंदरी से जुड़ गया है. पकड़े गए दो आरोपियों में एक चास नाला साउथ कॉलोनी निवासी कमलजीत सिंह सिद्धू को बंगाल पुलिस की टीम लेकर उसके घर पहुंची और घर से एटीएम कार्ड, आभूषण बरामद किया.
धनबाद के मुथूट फाइनेंस में डाका डालने आए बदमाशो ने दुकान से लूटे गहने
वहीं खास बात ये रही कि इस मामले में बंगाल पुलिस ने स्थानीय पाथरडीह पुलिस का सहयोग नहीं लिया. बंगाल पुलिस ने सिंदरी के कांड्रा में छापेमारी कर अभिषेक सिंह उर्फ बिट्टू सिंह को भी हिरासत में लिया. बंगाल पुलिस की माने तो दोनों आरोपी बैंक मोड़ के मुथूट फाइनेंस डाका कांड में शामिल थे. मुथूट डाका कांड को पहुंचे डकैतों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई थी .इस मुठभेड़ में भूली का एक युवक मारा गया था. तीन अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा था, जबकि कुछ अन्य अपराधी भाग निकले थे. इसके पहले अपराधियों ने धनसार में सोने चांदी की एक दुकान में डाका डाला था. दुकान लूटने के दो-तीन दिन बाद ही मुथूट फाइनेंस पहुंचे थे. लेकिन वहां उनकी दाल नहीं गली और सूचना पर पहुंची बैंक मोड़ पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई.
बंगाल और कांड्रा से दो धराये
बंगाल पुलिस के अनुसार अपराधी 7,8 की संख्या में पहुंचकर 7 लाख के गहनों की लूटपाट की थी.यहां भी पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें एक अपराधी पकड़ा गया. जबकि अन्य फरार हो गए. बंगाल पुलिस भागे अपराधियों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालती हुई चासनाला के गेट तक अपराधियों को बाइक से भागते हुए पाया. जिसे लेकर पुलिस इस क्षेत्र पर नजर गड़ाए हुई थी. अब लगभग कांड का खुलासा हो गया है कि मुथूट फाइनेंस को लूटने आए अपराधियों का इस घटना में हाथ है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा