☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • Health Post
  • Foodly Post
  • TNP Special Stories
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Know Your MLA
  • Art & Culture
  • Tour & Travel
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • News Update
  • Education & Job
  • Special Story
  • Jharkhand Election 2024
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

मंत्री नितिन गडकरी ने गढ़वा को दी 2400 करोड़ की सौगात: भारतमाला के बाद अब कारखाने और LPG उद्योग से होगा राज्य का विकास

मंत्री नितिन गडकरी ने गढ़वा को दी 2400 करोड़ की सौगात: भारतमाला के बाद अब कारखाने और LPG उद्योग से होगा राज्य का विकास

गढ़वा (GARHWA): गढ़वा के लोगों को आज केंद्र की तरफ से 2400 सौ करोड़ से अधिक के निवेश के दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की सौगात मिली है, जिसका शिलान्यास एवं लोकार्पण रिमोट का बटन दबाकर किया गया है. 

साथ ही आज गढ़वा में 1,129 करोड़ की लागत से बनकर तैयार गढ़वा फोर लेन बाईपास सड़क का उद्घाटन हुआ जबकि 1,330 करोड़ की लागत से बनने वाली गुमला से छत्तीसगढ़ फोरलेन सड़क का ऑनलाइन शिलान्यास रिमोट का बटन दबाकर किया है. मौके पर मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, पलामू सांसद बीडी राम, चतरा संसाद कालीचरण सिंह, भाजपा के गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, डाल्टेनगंज विधायक आलोक चौरसिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे. साथ ही नितिन गडकरी के भाषण को सुनने और देखने के लिए काफ़ी संख्या मे भीड़ उमड़ी थी. ऐसे में गौरतलब है की भारत माला प्रोजेक्ट के तहत गढ़वा शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए एनएच 75 फोरलेन सड़क की स्वीकृति मिली थी जिसका विस्तार रांची से वाराणसी कॉरीडोर के रूप में किया जा रहा है. यह रोड सेक्शन चार के तहत 22 किलोमीटर लम्बी सड़क बनी है जो पलामू के संखा से लेकर गढ़वा के खजुरी तक फैली हुई है. साथ ही यही रोड आगे चलकर खजुरी से यूपी के विंढमगंज तक बन रही फोरलेन सड़क सेक्शन पांच में जाकर मिलेगी.

इधर इस मौके पर स्थानीय विधायक ने कहा की गढ़वा के विकास में मंत्री जी का बहुत योगदान रहा है. हर चुनाव मे बाईपास एक मुद्दा हुआ करता था और आज यह समाप्त हुआ है. साथ ही इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर भी जमकर भड़ास निकाली है. वहीं सांसद बीडी राम ने कहा की सड़को के जाल बिछने से अहम विकास होगा. इसी के साथ बीड़ी राम ने केनरिया मंत्री के आगमन पर ऑटोमोबाइल क्षेत्र में कारखाना लगाने का भी आग्रह किया है.            साथ ही झारखण्ड सरकार के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा की नितिन गडकरी के मंच पर आने से मैं आत्मविभोर हो गया हूँ. उन्होंने आगे कहा, मैंने आपकी कार्यशैली को देखा है और आप राजा कर्ण के समान हैं, क्युकी आपसे जो मांगा गया है वह अपने दिया है. हमने देखा है तारे जमीन पर और आज देख लिया सड़के जमीन पर. आज आपकी वजह से फोर-लेन सड़के हमलोग देख रहे हैं.

साथ ही मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की इस क्षेत्र के लिए फोरलेन सड़क के लिए आपको बधाई देता हूं. उन्होंने आगे कहा की हमारे इस क्षेत्र मे इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा तो उद्योग, व्यवसाय, व्यापार सब बढ़ेगा. इसी के साथ उन्होंने कहा की मैं झारखंड में दो लाख करोड़ रुपय के काम करना चाहता हूं जो अभी अधूरा हैं, पर मैं विश्वास दिलाता हूं की झारखण्ड के विकास में मेरे और मेरी सरकार की ओर से आपको पूरी मदद मिलेगी. साथ उन्होंने चावल की भूसी से इथोंनॉल बनाने का भी आग्रह किया है जिसकी खपत पेट्रोल में की जाती है. साथ ही केन्द्रीय मंत्री ने यह भी कहा है की झारखंड की प्रगति और झारखण्ड के विकास में भारत सरकार राज्य की मदद करेगी. उन्होंने, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर को भरोसा दिलाते हुए मंच से यह भी घोषणा कि है, की उन्हें पैसे की कमी नहीं है और राज्य सरकार सड़क निर्माण को लेकर जो योजना भेजगी वो भी स्वीकृत होगी. 

उन्होंने यह भी वादा किया है की इस देश के किसान समृद्ध होंगे साथ ही राज्य में कई उद्योग की भी संभावनाएं हैं, जिस दिशा में भी काम होगा. इसके अलावा राज्य में Lpg गैस के क्षेत्र में भी इंडस्ट्री लगाई जाएगी और जल, जंगल, जमीन से जुड़ी इकोनॉमी झारखंड में है जिससे राज्य का विकास निश्चित है.

रिपोर्ट: धर्मेंद्र कुमार

Published at:03 Jul 2025 12:03 PM (IST)
Tags:flyovernitin gadkari in ranchinitin gadkari in garhwanitin gadkarigarhwa bharat mala roadbharat mala road udghatangarhwa newsgarhwa latest newsratu road flyoverratu road elevated corridor
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.