- News Update
- Jharkhand News
गुमला (GUMLA) : आज जहां प्रशासनिक पदाधिकारी का पद पाने के बाद पदाधिकारी पूरी तरह से अपने कामो में व्यस्त हो जाते है और उन्हें समाज के प्रति कुछ करने की चाहत नहीं होती है लेकिन गुमला के डीसी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियो ने जिस तरह से युवक-युवतियों को प्रेरित किया वह काफी सराहनीय है, जो गुमला जैसे पिछड़े इलाके के युवक-युवतियों के जीवन को सफल बनाने में सार्थक साबित करेगा. गुमला जिला के कई प्रशासनिक पदाधिकारी इन दिनों टीचर की भूमिका में नजर आ रहे है जो जिला के युवक युवतियों को जीवन मे सफल होने का तरीका बता रहे है या यूं कह लें कि उन्हें गाइड कर रहे है. ताकि जिला के युवक युवती भी यूपीएससी व एसएससी सहित अन्य परीक्षाओ में सफलता हासिल कर सके.
कई पदाधिकारीयों ने किया गाइड
डीसी सुशांत गौरव सहित कई पदाधिकारी इन दिनो लगातार जिला के युवक युवतियों को जीवन मे सफल होने की ट्रिप देते हुए नजर आ रहे है. उन्होंने अभियार्थीयों को गाइड करते हुए कहा कि जीवन मे सफल होने के लिए आपको सबसे पहले अपनी क्षमता को पहचानते हुए विषय का चयन करें तभी जाकर आप सफल हो सकते है. वही जिला के प्रोबेसनार आईएएस आशीष गंगवार ने कहा की आज हम जिस सफलता के मुकाम है उसके पीछे कुछ नही बल्कि एक ईमानदार मेहनत है उन्होंने कहा कि इसके लिए नियमित रूप से मेहनत करने की आवश्यकता है इसलिए आज सभी युवक युवती को काफी एकांत होकर पढ़ाई करने की आवश्यकता है.
प्रशासनिक पदाधिकारियो की पहल की सराहना
इस दौरान युवक युवतियों ने भी अपने जीवन मे मिले इस अवसर का जमकर लाभ उठाते हुए अपने मन मे प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर चल रही सवालों को खुलकर पूछा और इस तरह के प्रशासनिक पदाधिकारियो की पहल की सराहना की. वही सदर बीडीओ सुकेसनी तिरकी ने भी अपनी सफलता की सफर की बताया.
Thenewspost - Jharkhand
4+

