धनबाद (DHANBAD): बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पंडुकी स्थित एलएनटी कंपनी के वेयरहाउस में बीती रात एक बड़ी लूट की वारदात हुई. हर घर जल नल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का कार्य कर रही कंपनी के स्टोर में रात करीब 2:30 बजे लगभग 20-25 की संख्या में आए हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने हमला किया. अपराधियों ने ड्यूटी पर तैनात चारों गार्डों को मारपीट कर बंधक बना लिया और लगभग 30 लाख रुपये मूल्य के नल के पार्ट्स लूटकर फरार हो गए.
सूत्रों के अनुसार, अपराधी लाठी, डंडा, कुल्हाड़ी और भुजाली जैसे हथियारों से लैस थे. उन्होंने पहले गार्डों के हाथ-पैर बांध दिए, इसके बाद वेयरहाउस की बाउंड्री वॉल फांदकर लगभग 95 बोरी कल-पुर्जे उठाकर ले गए. घटना को पूरी योजना के तहत अंजाम दिया गया और अपराधियों को किसी विरोध का सामना नहीं करना पड़ा.
सुबह शिफ्ट बदलने पर जब अन्य गार्ड पहुंचे, तब घटना की जानकारी सामने आई. इसके बाद गार्डों को मुक्त कराया गया और कंपनी प्रबंधन तथा पुलिस को सूचना दी गई.
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. हालांकि, अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
