रांची (RANCHI): आय से अधिक संपत्ति के मामले में निलंबित आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता से एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने पूछताछ शुरू की है. पूछताछ टीम में ACB के डीआईजी, एसपी सहित कई अधिकारी मौजूद हैं. जांच विनय चौबे के कांके रोड स्थित घर पर की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह ACB अधिकारियों की टीम उनके घर पहुंची और स्वप्ना संचिता से कई सवाल पूछे. इससे पहले 3 दिसंबर को भी ACB की टीम उनके आवास पर आई थी और उनसे पूछताछ की थी.
बताया जाता है कि 24 नवंबर को ACB ने विनय चौबे के खिलाफ चौथी प्राथमिकी दर्ज की थी. इस मामले में उनके रिश्तेदारों और दोस्त विनय सिंह सहित सात लोगों को आरोपी बनाया गया है. सभी पर भ्रष्टाचार और अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया गया है.
एफआईआर में विनय चौबे, उनकी पत्नी स्वप्ना संचिता, विनय सिंह और उनकी पत्नी संचिता सिंह को आरोपी बनाया गया है. इसके अलावा विनय चौबे के साले शिपिज त्रिवेदी, उनकी पत्नी प्रियांका त्रिवेदी और विनय चौबे के ससुर एसएन त्रिवेदी के नाम भी शामिल हैं.
ACB के अनुसार, मामले में करोड़ों रुपये के लेनदेन, फर्जी दस्तावेज और परिवार व कर्मचारियों के माध्यम से संपत्ति छिपाने के आरोप हैं. फिलहाल विनय चौबे और विनय सिंह शराब और जमीन से जुड़े मामलों में जेल में बंद हैं.
