TNPDESK(टीएनपीडेस्क) : मौनी अमस्या के दिन महा कुंभ में हुई भगदड़ में 30 मौत की पुष्टि हो गई है. जिसमें 25 मृतकों की पहचान कर ली गई वहीं 5 की पहचान के लिए कार्रवाई की जा रही है. मेला प्रशासन ने पूरी घटना पर जानकारी दी है. इतनी बड़ी घटना कैसे हुई और इसमें कितना नुकसान हुआ है. इसके पीछे की वजह क्या है.
1920 पर ले सकते है अपनों की जानकारी
DIG कुंभ ने बताया कि घटना में 30 लोगों की जान चली गई है. इसमें पाँच श्रद्धालुओं की पहचान नहीं हो पाई है. साथ ही 36 घायल है. कुल 90 लोगों को एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया था. जिसमें से जिन्हे हल्की चोट लगी थी उनके परिजन उन्हे अपने साथ लेकर घर निकल गए है. साथ ही कुंभ प्रशासन ने नंबर जारी किया है. जिससे अगर किसी की जानकारी नहीं मिल रही है तों उसे 1920 पर पूरी जानकारी दी जाएगी.
कैसे हुआ हादसा
उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में अखाड़े में बैरिकेट लगे हुए है. घाट पर और अखाड़े में लगे बैरिकेट टूट गए. जिस वजह से श्रद्धालु जो जमीन पर सोए हुए थे. वह ब्रह्म मुहरत का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान जब बैरिकेटिंग टूट गया और जो श्रद्धालु तुरंत पहुंचे थे वह आगे बढ़ गए. जिससे जमीन पर सो रहे श्रद्धालुओं पर चढ़ गए. जिससे उनकी जान चली गई.
कोई VIP प्रोटोकॉल नहीं है
कुंभ DIG ने बताया कि आज के दिन कोई वीआईपी प्रोटो कॉल नहीं था. साथ ही आने वाले कोई भी बड़े दिन जैसे बसंत पंचमी के दिन भी किसी तरह का कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं रहेगा. इसे लेकर पहले से ही सभी को आगाह किया गया था. विधि व्यवस्था को लेकर शासन प्रशासन सभी बिंदुओं पर नजर बनाए हुए है. स्नान करने अभी भी बड़े संख्या में लोग मौजूद है. सभी को वापस अपने गंतव्य तक भेजे इसे लेकर अब काम करना है.