रांची (TNP Desk) : झारखंड में 14 में से 13 सीटों पर बीजेपी ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. भाजपा के सभी उम्मीदवार अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में तैयारियां भी शुरू कर दी है. जनसंपर्क अभियान में भी बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता जुट गए हैं. इन सबके बीच एक बड़ी खबर सामने आयी है. खबर ये है कि बिहार में स्टार प्रचारकों की सूची जारी होने के बाद झारखंड में भी भाजपा जल्द ही स्टार प्रचारकों की सूची करेगी. जिसका अंतिम रूप दिया जा रहा है. पार्टी की ओर से कहा जा रहा है कि जल्द ही स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी जायेगी.
अभी जो जानकारी मिल रही है इसके अनुसार स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे ऊपर हैं. इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, दीपक प्रकाश का नाम शामिल है, जो चुनावी समर में गरजते हुए दिखाई पड़ेंगे. हालांकि अभी सूची जारी नहीं की गई है.
प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर तैयारियां शुरू
वहीं भाजपा केंद्रीय नेतृत्व और बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर मंथन जारी है. जल्द ही इसे अंतिम रूप दिया जायेगा. वहीं प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर प्रदेश स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं. बताया जाता है कि पीएम मोदी की चुनावी सभा 2019 के मुकाबले ज्यादा होगी. 2019 में पीएम मोदी ने चुनावी सभा का शंखनाद रांची में रोड शो के जरिए की थी. इसके बाद उन्होंने प्रदेश में ताबड़तोड़ जनसभा की.
झारखंड में चार चरणों में होगा मतदान
बता दें कि झारखंड की 14 सीटों पर चार चरणों में मतदान होगा. प्रदेश में 13 मई से लोकसभा चुनाव शुरू होने वाला है. बीजेपी ने इस बार 14 सीटों पर कमल खिलाने का लक्ष्य रखा है. 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में झारखंड में एनडीए ने 14 में 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी.