धनबाद(DHANBAD): बिहार में अभी "डगरे के बैगन" की खूब चर्चा है. यह हेड लाइन भी बन रही है. चर्चा तो यह भी है कि राष्ट्रीय पार्टी होते हुए भी कांग्रेस राजद के छोटे भाई की भूमिका में आ गई है. आरोप तो यह भी है कि कांग्रेस अपना निर्णय बगैर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सहमति के नहीं लेती है. यह आरोप 2 दिन पहले इस्तीफा दिए पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा सहित अन्य का है. उनका कहना है कि पार्टी के भीतर लालू प्रसाद की ही चल रही है. बिहार में कांग्रेस को मिली 9 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय हो गए हैं, लेकिन लालू प्रसाद की अनुमति के बगैर घोषित नहीं किए जा रहे हैं.
राजद उम्मीदवार 3 अप्रैल को पूर्णिया सीट से अपना पर्चा दाखिल करेगी
इस बीच पूर्णिया लोकसभा सीट को लेकर तकरार खत्म नहीं हुआ है. पप्पू यादव एक तरफ मोर्चे पर हैं तो दूसरे तरफ राजद ने बीमा भारती को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. पप्पू यादव को कहीं अन्य से चुनाव लड़ने के सुझाव दिए जा रहे हैं. इस बात पर पप्पू यादव कहते हैं कि हम थोड़े ना डगरे का बैगन है, जो कभी इधर, कभी उधर चले जाएंगे. इस बीच पता चला है कि राजद उम्मीदवार 3 अप्रैल को पूर्णिया सीट से अपना पर्चा दाखिल करेगी. वहीं पूर्व सांसद पप्पू यादव ने 4 अप्रैल को नामांकन का पर्चा दाखिल करने की बात कही है. उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से पूर्णिया सीट कांग्रेस के लिए छोड़ देने का अनुरोध किया है. कहा है कि उन्हें कांग्रेस पार्टी पर, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी तथा सोनिया गांधी पर पूरा भरोसा है. उन्हें अभी विश्वास है कि उन्हें पूर्णिया से उम्मीदवार घोषित किया जाएगा. हालांकि महागठबंधन में सीटों के बंटवारे में पूर्णिया को राजद के खाते में दे दिया गया है .
7 अप्रैल को दिल्ली में बैठक के बाद झारखंड के उम्मीदवारों की घोषणा होगी
दूसरी ओर बिहार में कांग्रेस को मिली 9 सीटों पर अब तक सभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई है. इधर, यह भी सूचना है कि बिहार में 26 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहा राजद चुनाव के चरणों के अनुसार प्रत्याशी घोषित करेगा. दो चरणों के प्रत्याशी घोषित किए जा चुके हैं. कई जगहों पर अभी प्रत्याशी के चयन को लेकर खिचड़ी पक रही है. सूत्रों के अनुसार सभी सीटें जाति और सामाजिक समीकरण में उलझी हुई हैं .वैसे तो झारखंड में भी कांग्रेस ने केवल तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. जानकारी मिल रही है कि 7 अप्रैल को दिल्ली में बैठक होगी उसके बाद ही झारखंड के उम्मीदवारों की घोषणा होगी .
इधर ,झारखंड में भी कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने वालों की बेचैनी बढ़ती जा रही है. झारखंड में राजद भी दो सीटों की मांग कर रहा है .अभी-अभी मिली जानकारी के अनुसार गिरिराज सिंह फिर से राजद में शामिल हो गए हैं .देखना होगा कि उन्हें कहां से राजद चुनाव लड़ाता है .वैसे जो भी हो ,झारखंड में भी आया राम गया राम का सिलसिला तेज हो गया है. भाजपा ने कांग्रेस की एक सांसद और झारखंड मुक्ति मोर्चा की एक विधायक को अपने पाले में किया तो कांग्रेस वाले भी भाजपा के एक विधायक और रांची से पूर्व सांसद को अपनी पार्टी में शामिल कराया है. गिरिराज सिंह भी फिर से राजद में शामिल हो गए हैं.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो