धनबाद(DHANBAD): फिर जमीन फटी और बन गया गोफ. निकलने लगी जहरीली गैस. यह कोई फ़िल्मी पटकथा नहीं बल्कि कोयलांचल की हकीकत है.
खतरे में पड़ गई है आबादी. कोयला सचिव अभी हाल ही में धनबाद आए थे. डेंजर जोन में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर बसाने को कह गए. प्रभावित होने वाले लोगों से बातचीत भी की. लोकल एजेंसियों को तत्काल इस पर काम करने को कहा. इसी बीच ईस्ट बसुरिया कोलियरी के गड़ेरिया मस्जिद पट्टी के समीप शनिवार को जोरदार धमाके के साथ जमीन धंस गई.
निकल रही है जहरीली गैस ,दिख रही है आग की लपटे
धसान के बाद आग व जहरीली गैस निकलने लगी. आसपास अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटनास्थल के अगल-बगल ढाई सौ से अधिक आवास है. 1500 से अधिक की आबादी है. गड़ेरिया बस्ती के समीप बंद पड़ी नमक फैक्ट्री के समीप यह घटना हुई है. बने गोफ का आकार बड़ा है. जोरदार आवाज के साथ जमीन फटते ही लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल गए. उनके चेहरे पर दहशत साफ़ झलक रही थी. बीसीसीएल के अधिकारी भी पहुंचे, अधिकारियों ने कोशिश की कि घटनास्थल को भर दिया जाए, लेकिन ग्रामीणों ने ऐसा नहीं करने दिया.
क्या कहते हैं अधिकारी
ईस्ट बसुरिया कोलियरी के एजेंट का कहना है कि गड़ेरिया अग्नि प्रभावित क्षेत्र में बंद नमक फैक्ट्री के समीप पुरानी क्वेरी से आग व धुंआ निकला है. अधिकारी भराई करने पहुंचे थे लेकिन ग्रामीणों ने रोक दिया. ग्रामीणों का कहना है कि घटनास्थल के चारों तरफ फेंसिंग कर दी जाए, जिसे गांव के आसपास हादसा से बचा जा सके. घटनास्थल के अगल-बगल ढाई सौ से अधिक आवास हैं, जिन्हें जरेडा के तहत चिन्हित किया गया है. मामला चाहे जो हो लेकिन जिस तरह से आग और गैस निकल रही है, उसे देखकर इलाके की सुरक्षा पर खतरा तो बन ही गया है. जमीन फटने और गोफ बनने की घटनाएं लगातार हो रही है. अग्नि प्रभावित इलाकों से आबादी को जल्द कहीं सुरक्षित स्थान पर नहीं ले जाया गया तो कोयलांचल में किसी भी दिन बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
रिपोर्ट: शांभवी सिंह, धनबाद