लातेहार(LATEHAR): कोरोना काल में बंद कर दी गई पैसेंजर ट्रेन बरवाडीह-चोपन चुनार सवारी गाड़ी का परिचालन फिर से शुरू हो गया है. कोरोना काल में इस ट्रेन का परिचालन रोक दिया गया था. रेलवे के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय सांसद, विधायक पूर्व विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. ट्रेन के पुनः परिचालन से क्षेत्र के लोगों में खुशी देखी जा रही है.
जानिए इस ट्रेन के परिचालन से होने वाली सुविधा के बारे में
बरवाडी चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन का शुभारंभ अहले सुबह रविवार को किया गया.यह ट्रेन कोरोना काल में बंद कर दी गई थी लेकिन स्थानीय लोगों की मांग और जन प्रतिनिधियों की पहल से एक बार फिर रेलवे ने इस रेलवे रूट पर इस सीसीबी पैसेंजर ट्रेन का शुभारंभ शुरू किया है. इस मौके पर चतरा के भाजपा सांसद कालीचरण सिंह, पूर्व विधायक हरि कृष्णा सिंह के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
स्थलीय लोगों का कहना है कि पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह ने इस ट्रेन के फिर से परिचालन शुरू करने में बड़ी भूमिका निभाई. इस ट्रेन के परिचालन शुरू होने से आसपास के लोगों को आवागमन के अलावा स्थानीय व्यापार या कारोबार करने में सुविधा मिलेगी.