देवघर(DEOGHAR): देवघर के दो दिवसीय दौरे पर आए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज यानी दूसरे दिन बाबा बैद्यनाथ और बासुकीनाथ की पूजा अर्चना की. देवघर परिसदन में मीडिया से बात करते हुए लालू यादव ने कहा कि अभी और देवी देवताओं से आशीर्वाद लेने के बाद चुनावी मैदान में कूदेंगे.
I.N.D.I.A के 28 दलों में से एक बनेगा गठबंधन का दूल्हा
लालू यादव ने कहा कि देश मे नफरत फैलाने वाली पार्टियों के खिलाफ I.N.D.I.A गठबंधन बना है. देश भर के 28 दलों के इस गठबंधन का दूल्हा भी इन्हीं में से कोई एक बनेगा. लालू यादव ने कहा कि 12 से 14 तारीख को दिल्ली में I.N.D.I.A गठबंधन के कोआर्डिनेशन कमिटी की बैठक होने वाली है जिसमें बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शामिल होंगे. इस बैठक के बाद गठबंधन द्वारा उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसके बाद लालू यादव बिहार के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे.
G20 में खूब हुआ पैसों की बर्बादी
इस बार G 20 की मेजबानी भारत को मिला था।देश की राजधानी दिल्ली में इसका भव्य आयोजन हुआ. इस आयोजन पर कटाक्ष करते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि इसमे सिर्फ पैसों की बर्बादी हुई है. इसके आयोजन से देश की जनता को कोई फायदा नहीं होने वाला है. अपनी वाह वाही लूटने के लिए मोदी ने रुपिया पानी की तरह बहा दिया. मोदी देश की संपत्ति को सिर्फ लुटाने का काम किया.
India भारत है और भारत india है
इन दिनों देश मे भारत बनाम india का मुद्दा बहुत गर्म है।इसपर लालू ने कहा कि india भारत है और भारत india है।india या भारत यह देश की जनता आने वाले चुनाव में बतलायेगी. कर्नाटक चुनाव में बजरंगबली ने ऐसा गदा भाजपा वाले को मारा की अब यह पार्टी उठने वाला भी नहीं है. लालू ने कहा कि हाल ही उपचुनाव में जो I.N.D.I.A. गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर जीताने का काम किया है ऐसे ने पूरा उम्मीद है कि आने वाले चुनाव में देश के चारो तरफ सिर्फ I.N.D.I.A ही I.N.D.I.A दिखाई देगा.
चुनाव को देखते हुए गैस के दाम को कम किया
लालू यादव ने कहा कि देश की हालत ठीक नहीं है. महंगाई, बेरोजगारी बेहिसाब बढ़ा है. लोग भुखमरी के शिकार हो रहे हैं. जब चुनाव नजदीक आ रहा है तो मोदी सरकार देश की जनता को छलने का काम कर रही है. गैस के दाम 200 रुपिया कम कर क्या बताना चाहते है. इन्होंने कहा कि राशन और किरासन देश की संपत्ति है. इन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी से जनता त्राहिमाम कर रही है ऐसे में देश की जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना ली है. आने वाला चुनाव में इस सरकार का जाना तय है.
बाबा साहेब के विचार और देश के संविधान को मिटाना चाहती है भाजपा
लालू यादव ने कहा कि देश में बेरोजगारों को गरीबों को बाबा साहेब के विचारों को भारत के संविधान को और प्रजातंत्र पर आंच नहीं आने दिया जाएगा. मोदी बाबा साहेब के नाम और भारत के संविधान को मिटाना चाहती है. लालू ने कहा कि देश की जनता आने वाले चुनाव में मोदी सरकार को ही मिटा देगी. आज शाम लालू ट्रेन से पटना रवाना होंगे. परिसदन में मीडिया से बातचीत के दौरान इनके साथ झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव,पूर्व मंत्री सुरेश पासवान,पार्टी के प्रदेश महासचिव संजय यादव,जिलाध्यक्ष फणीभूषण यादव,पार्टी नेता सुभाष यादव और झारखंड सरकार में कॉंग्रेस कोटे के मंत्री बादल पत्रलेख मौजूद रहे.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा