रांची(RANCHI): राजधानी रांची के JSCA स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच एक दिवसीय मैच खेला गया. जिसमें पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज जमकर चौके छक्के लगाते दिखे.लेकिन मैच शुरू होने के बाद भी भीड़ बाहर लाइन लगा कर खड़ी दिखी. हाथ में टिकट लेकर पहुंचे लोग इंट्री को लेकर जेद्दोजहद करते रहे. जिसके बाद पुलिस ने उनपर हल्का बल प्रयोग किया. जिसके बाद खेल प्रमियों में नाराजगी देखी गई और व्यवस्था पर सवाल उठाया.
दरअसल भारत दक्षिण अफ्रीका मैच लंबे समय के बाद रांची में आयोजित किया गया. जिससे शुरुआत से ही खेल प्रेमियों में उत्साह देखा गया. पहले टिकट काउंटर पर भीड़ दिखी. जमकर ब्लैक में टिकट बेचने का आरोप भी लगा. लेकिन किसी तरह टिकट लेकर जब मैच देखने पहुंचे तो इंट्री में देरी हो रही थी. इस दौरान जब भीड़ ज्यादा हुई और इंट्री नहीं मिल रही थी तो मैच देखने पहुंचे लोगों ने हंगामा किया. जिसके बाद लोगों पर पुलिस ने लठियाँ भांजी. लाठी चलने के बाद पुलिस की कार्रवाई से दर्शक नाराज दिखे और पूछा की व्यवस्था आपकी फेल हुई और लाठी हमलोग पर भांजी जा रही है.
