रांची(RANCHI)- 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी चल रही है.ऐसा नहीं है कि राजनीतिक दल ही तैयारी कर रहे हैं बल्कि चुनाव आयोग भी धीरे-धीरे सभी कमियों को दूर कर रहा है ताकि समय पर अच्छी तरह से चुनाव कराया जा सके. झारखंड समेत पूरे देश में लोकसभा चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं.
CEO ने की सभी कलेक्टरों के साथ बैठक
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने जिलों के कलक्टर या उपायुक्तों सह जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक की है.इस विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्य की प्रगति को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.
इस बैठक में उन्होंने सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों सह उपायुक्त से मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित अब तक हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए बचे हुए कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए जरूरी निर्देश दिये हैं.
जानिए क्या महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं CEO ने
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यानी सीईओ ने कहा कि स्थाई रूप से शिफ्ट हो चुके मतदाताओं, मृत मतदाताओं, डुप्लीकेट एंट्री वाले मतदाताओं आदि का नाम विहित प्रक्रिया अपनाकर हटाने का शेष काम जल्द ही कर लें, साथ ही इस कार्य में पूरी सावधानी और जिम्मेदारी भी बरतें.इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित करने, स्थानीय स्तर पर कैंप लगाने, समुचित प्रचार-प्रसार करने जैसे विषयों से संबंधित भी उन्होंने कई निर्देश दिए.
उन्होंने सुझाव दिया कि इस अभियान के दौरान स्कूली बच्चों को भी निर्वाचन साक्षरता क्लब के तहत निर्धारित प्रोजेक्ट वर्क करवाये जाने चाहिए.इस बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारीयों के अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी भी मौजूद थे. इसलिए सीईओ ने सभी को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि जिन स्कूलों में मतदान केंद्र बनाए जाते हैं. वहां महिला व पुरुष शौचालय, रैम्प, प्रकाश, पंखा, मोबाइल चार्जिंग आदि की व्यवस्था अनिवार्य तौर से समय रहते कर ली जाए. इस प्रकार से देखा जाए तो लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है.