धनबाद(DHANBAD): शुक्रवार से खरमास लग गया. अब अगले एक महीने तक मांगलिक कार्य नहीं होंगे. अब अगले साल 15 जनवरी से ही शुभ कार्य हों पाएंगे. सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करते ही खरमास की शुरुआत हो जाती है. इस साल 16 दिसंबर से खरमास शुरू हुआ है. जो अगले साल 14 जनवरी को खत्म होगा. सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही खरमास समाप्त हो जाएगा. इसके बाद मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगगे. 14 जनवरी को ही मकर संक्रांति मनाए जाने की बात पंडित बता रहे है. खरमास के दौरान शादी -विवाह, मुंडन, उपनयन संस्कार, गृह प्रवेश सहित तमाम मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. कोई शुभ कार्य नहीं किए जाते. पंडितों के अनुसार सूर्य के धनु राशि में प्रवेश को अशुभ बताया गया है.
खरमास के शुभ कार्य मंगलकारी नहीं होते
इस दौरान किया गया कोई भी शुभ कार्य मंगलकारी नहीं होते. खरमास को सुख समृद्धि के लिए योग्य नहीं माना गया है. इसलिए इस महीने को मांगलिक कार्यों से दूर रखा गया है. पंडितों के अनुसार नए साल में 15 जनवरी से ही शादी विवाह का शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएगा. जनवरी महीने में कुल 7 लग्न है. इसी प्रकार फरवरी महीने में कुल दस शुभ मुहूर्त है. जनवरी '23 में शादी के लग्न 15, 18, 25, 26, 27 और 30 तारीख है. वही, फरवरी में 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 22 और 23 को शुभ मुहूर्त बन रहा है. मार्च '23 में भी छह लग्न बन रहे है. पंचांग के अनुसार 1,5,6,9 11, 13 मार्च को विवाह के लग्न बताए गए है.