रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही है. एक बार फिर से ED ने जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजा है. बता दे कि ED की ओर से यह छठा समन जारी किया गया है. 12 दिसंबर यानी मंगलवार को हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए ED दफ्तर बुलाया गया है. इससे पहले हेमंत सोरेन को ED ने 5 बार समन भेजा था लेकिन मुख्यमंत्री ED दफ्तर नहीं पहुंचे थे.
बरियातू जमीन मामले में होगी पूछताछ
जानकारी के मुताबिक हेमंत सोरेन से बड़गाई अंचल में डीएवी बरियातू के पीछे स्थित जमीन के संबंध में पूछताछ की जाएगी.13 अप्रैल को ईडी ने बड़गाई अंचल के तत्कालीन उप राजस्व निरीक्षक भानू प्रताप प्रसाद के यहां छापेमारी की थी. इस छापेमारी के दौरान ED को भानु प्रसाद के आवास से जमीन के कई कागजात मिले थे. ED को भानु प्रसाद के आवाज से मिले कागजात के आधार पर जानकारी मिली थी की जमीन का बाजार मूल 50 करोड रुपए है. जमीन की खाता संख्या 221 गैरमजरुआ जमीन है. अलग-अलग खाता संख्या की जमीन अलग-अलग लोगों के नाम पर दर्ज है. जब ED ने जमीन घोटाले मामले में छानबीन शुरू की और गवाहों से बयान लेना शुरू किया तो पता चला कि इस जमीन के कागजात में हेर फेर की गई है. जमीन के असली मालिकों को धमका कर जमीन अपने नाम कराने की कोशिश की गई थी. जमीन की मापी उदय शंकर ने कराई थी जिसे मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद और पिंटू ने भेजा था. उदय शंकर प्रकाश अभिषेक प्रसाद के सीपीएस हैं.
अब तक पांच बार भेजा जा चुका है समन
पहला समान 14 अगस्त को भेजा गया था. लेकिन सीएम ने पत्र लिखकर कोर्ट में समन के खिलाफ याचिका दाखिल की थी. कोर्ट का जो निर्णय होगा उसके आधार पर आगे बढ़ेंगे. दूसरा समन 24 अगस्त को भेजा गया था लेकिन वे नहीं पहुंचे. इसके बाद उन्हें तीसरा समन 9 दिसंबर को और चौथा समन इस दिसंबर को और पांचवा समन 4 अक्टूबर को भेजा गया था. लेकिन इसमें से किसी भी तारीख को सीएम ED दफ्तर नहीं पहुंचे. अब देखना होगा कि छठे समन पर भी सीएम ED दफ्तर पहुंचते हैं या नहीं.