रांची(RANCHI)- पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने रांची के पूर्व डीसी और वर्तमान में सामाजिक कल्याण विभाग के निदेशक छवि रंजन को जेल भेजे जाने की मांग की है, उन्होंने कहा कि है अपनी करतूतों की वजह से छवि रंजन ने झारखंड की नाक कटवा दी है, इस अधिकारी के द्वारा सरकारी पेड़ से लेकर आदिवासी जमीन तक की लूट की गयी, सेना की जमीन की बिक्री की गयी और तो और इसके द्वारा तो एक अदद बंदूक का लाइसेंस के लिए भी घूस की मांग की जाती है, इस छवि रंजन ने झारखंड की छवि को कहीं का भी नहीं छोड़ा. इसकी काली करतूतों की वजह से हर तरफ झारखंड की किरकिरी हो रही है, हेमंत सरकार में यदि इसके बाद भी थोड़ी सी भी शर्म-हया बची है, तो बगैर देरी किये इसे जेल भेजवाने की व्यवस्था करे.
झारखंड में अब जो हो रहा है उसे लूट नहीं डकैती की श्रेणी में गिना जाए।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) April 15, 2023
मातृभूमि की सुरक्षा में लगी सेना तक की जमीन बेचवाने वाले चार्जशीटेड पूर्व डीसी छवि रंजन के नेतृत्व में सत्ता संरक्षित गिरोह सरकारी जमीन भी बेचने की फिराक में थे।
इस पूरी डकैती के मास्टरमाइंड सरकारी बहुमुल्य…
विधान सभा के अन्दर विधायक सीपी सिंह ने लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप
याद रहे कि पिछले साल बजट सत्र के दौरान भाजपा विधायक सीपी सिंह ने छवि रंजन के खिलाफ विधान सभा के अन्दर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया था, उन्होंने छवि रंजन पर हथियार का लाइसेंस देने के बदले में पांच लाख की घूस मांगने का आरोप लगाया था, सीपी सिंह के इस आरोप के बाद विधान सभा के अन्दर हंगामा मच गया था. लेकिन छवि रंजन के काली करतूतों की कहानी यहीं खत्म नहीं होती, रांची में तैनाती के दौरान झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार के द्वारा इस पर धमकी देने का सनसनीखेज आरोप भी लगाया गया था.
बीते दो दिनों से की जा रही है छापेमारी
बता दें कि पिछले दो दिनों से बिहार, झारखंड और बंगाल में छवि रंजन से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, इसके साथ ही करीबन आधा दर्जन अधिकारियों और जमीन दलालों को ईडी के द्वारा हिरासत में लिया गया है. ईडी की कोशिश अब इन सभी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की है.