टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है और फिर राज्य के कई जिलों में पिछले तीन-चार दिनों से झमाझम बारिश हो रही है, वहीं कई जिलों में गर्जन के साथ ओलावृष्टि हो रही है.वहीं इस बेमौसम बरसात की वजह से जहां आम लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं किसानों को भी ओलावृष्टि से काफी नुकसान पहुंच रहा है, बीते 24 घंटे में झारखंड की मौसम की बात की जाए तो कई जिलों में गर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई, वहीं कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई.
बारिश की वजह से लोगों को हो रहा है ठंड का एहसास
आपको बता दें कि ठंड की वजह से लगातार तापमान गिर रहा है, जिसकी वजह से लोगों को दिन के समय भी सीहरन का एहसास हो रहा है, वही रात के समय लोगों को कड़ाके की ठंड लग रही है, बुधवार यानी आज की बात की जाए तो आज भी राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश तो कहीं मध्यम वर्ग की बारिश दर्ज की जाएगी.वहीं मौसम विभाग की ओर से कई जिलों में ऑरेंज तो कई जिलों येलो अलर्ट जारी किया गया है, ताकि लोगों को सावधान किया जा सके.
22 मार्च तक राज्य में रहेगी यही स्थिति
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक झारखंड के ऊपर से ट्रफ पास हो रहा है जो असम तक एक्सटेंड कर रहा है, वहीं इसके साथ बंगाल की खाड़ी में एंटी साइक्लोनिक सिस्टम बनने की वजह से राज्य में बारिश हो रही है. वहीं आनेवाले दो दिनों यानी 22 मार्च तक झारखंड में मौसम की स्थित ऐसी ही बनी रहेगी. आपको बता दें कि आज कुछ जिलों में ऑरेंज तो कुछ जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आज सिमडेगा, लोहरदगा, खूंटी और पश्चिम सिंहभूम में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, क्योंकि इन जिलों में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आज तेज हवा चलेगी.जिसकी वजह से लोगों के साथ दुर्घटना भी हो सकती है, इसलिए मौसम विभाग की ओर से लोगों को सावधान करते हुए घर से बिना काम बाहर निकलने से मना किया गया है.वहीं इन जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में येलों अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार की बात करें तो सबसे अधिक तापमान गोड्डा में 35.8 डिग्री तो वही सबसे न्यूनतम तापमान रांची में 16.2 डिग्री दर्ज किया गया.