टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में जहां पिछले एक सप्ताह से झमाझम बारिश ओलावृष्टि और वज्रपात हो रही थी, वहीं दूसरी ओर पिछले 24 घंटे में झारखंड में मौसम ने फिर से अपना कड़ा रूप अख्तियार कर लिया है,राज्य में राजधानी रांची समेत कई जिलों में पिछले 24 घंटे से अच्छी खासी तेज धूप देखी गई, जिसकी वजह से लगातार कई जिलों का पारा चढ़ता जा रहा है. कड़क धूप की वजह से तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है,तो यही हाल सभी जिलों का रहा है.
एक दिन की धूप से लोगों को ठंड से मिली राहत
वहीं अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी की वजह से लोगों को ठंड से तो राहत मिली है, लेकिन अब लोगों को गर्मी बेहाल करने को तैयार है, यानी यदि और दो-तीन दिन तक लगातार ऐसी धूप हुई तो लोगों को अब मार्च में ही मई वाली गर्मी का एहसास होगा. वहीं रविवार के मौसम की बात करें तो आज मौसम विभाग की ओर से मौसम में कोई बड़े बदलाव की चेतावनी नहीं दी गई है.आज राज्य के सभी जिलों में अच्छी धूप देखने को मिलेगी, जिससे मौसम ड्राई ही रहेगा.
आज किसी जिले में बारिश की कोई संभावना नहीं
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने एंटी साइक्लोनिक सरकुलेशन का पूरा असर खत्म हो चुका है और यह कमजोर पड़ चुका है, जिसकी वजह से राज्य में मौसम में कोई अहम बदलाव की संभावना नहीं है. आज मौसम पूरी तरह से शुष्क रहेगा. वहीं लगातार खिलनेवाली तेज धूप लोगों को परेशान कर सकती है.वहीं पारा चढ़ने से लोगों अब राज्य में गर्मी बढ़ेगी.आने वाले दो-तीन दिनों बाद एकदम तापमान में 4 से 6 डिग्री तक की बढ़ोतरी इसकी संभावना जताई गई है.आज किसी भी जिले में बारिश या वज्रपात की कोई संभावना नहीं है.